मधुबनी के रा मध्य विद्यालय जितवारपुर में शनिवार को जल जीवन हरियाली अभियान के तहत जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन डीआरडीए निदेशक राघवेन्द्र कुमार, प्रधानाध्यापक उमेश कुमार, उदय भूषण प्रसाद निराला, सतीश कुमार सिंह, केआरपी सुजीत कुमार ठाकुर और वरीय शिक्षक अशोक कुमार राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक सतीश कुमार सिंह ने मिथिला की परंपरा के अनुसार डीआरडीए निदेशक राघवेन्द्र कुमार को पाग, दोपटा और माला पहनाकर सम्मानित किया। निदेशक ने जिले भर से आए कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों को संबोधित करते हुए जल और हरियाली के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जल के बिना जीवन की कल्पना असंभव है और हरियाली के बिना पर्यावरण संतुलन नहीं बन सकता। वर्ष 2019 में जल जीवन हरियाली अभियान की शुरुआत निदेशक ने बताया कि बदलते जलवायु परिदृश्य, घटते भूजल स्तर और बढ़ते सूखे की समस्या को देखते हुए बिहार सरकार ने वर्ष 2019 में जल जीवन हरियाली अभियान की शुरुआत की थी। यह अभियान पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ सतत विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। छात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता सतीश कुमार सिंह ने की, जबकि संचालन उमेश कुमार ने किया। प्रधानाध्यापक उदय भूषण प्रसाद निराला के निर्देशन में पहले लिखित और फिर मौखिक क्विज परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा समाप्त होने के बाद दोनों श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। महत्ता को समझते हुए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प वर्ग 6 से 8 की श्रेणी में मध्य विद्यालय जितवारपुर की शालिनी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सौरभ कुमार द्वितीय और राजा कुमार राम तृतीय स्थान पर रहे। वहीं, वर्ग 9 से 12 की श्रेणी में उच्च विद्यालय उमगाँव के विवेक कुमार ने पहला स्थान हासिल किया। उच्च विद्यालय भराम के जितेन्द्र कुमार दूसरे और उच्च विद्यालय जितवारपुर के आशीष कुमार झा तीसरे स्थान पर रहे। इस जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों में जल जीवन हरियाली अभियान के प्रति नया उत्साह देखा गया। छात्रों ने इसकी महत्ता को समझते हुए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
https://ift.tt/JfaOStU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply