मधुबनी में शुक्रवार को ‘जनता के दरबार में जिलाधिकारी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने दूरदराज के क्षेत्रों से आए शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुना और वर्चुअल माध्यम से जुड़े संबंधित अधिकारियों को उनके त्वरित निष्पादन के निर्देश दिए। इस कार्यक्रम के लिए कुल 64 शिकायतकर्ताओं ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया था, जिनमें से 37 परिवादी व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हुए। पिलर उखाड़ने से संबंधित शिकायत दर्ज कराई कार्यक्रम के दौरान, मधेपुर प्रखंड के भेजा पंचायत निवासी संजय कुमार यादव ने अपनी निजी जमीन पर चापाकल का पानी बहाने और पिलर उखाड़ने से संबंधित शिकायत दर्ज कराई। वहीं, बेनीपट्टी प्रखंड के करहरा पंचायत निवासी अमरनाथ प्रसाद ने गांव की सड़क को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए आवेदन दिया। लोन स्वीकृत होने के बावजूद राशि न मिलने की शिकायत पंडौल निवासी रागिनी कुमारी ने गव्य विकास योजना के तहत लोन स्वीकृत होने के बावजूद राशि न मिलने की शिकायत की। रहिका प्रखंड के जगतपुर पंचायत की रेणु कुमारी ने आंगनबाड़ी सह क्रेचर वर्कर की बहाली में अनियमितता का आरोप लगाया। जमीन को अधिग्रहण मुक्त करने का अनुरोध किया मधुबनी निवासी नथुनी साहू ने मधवापुर प्रखंड के बसवरिया स्थित शिव मंदिर की जमीन को अधिग्रहण मुक्त करने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने सभी शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को बारी-बारी से सुना और उनके निवारण के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए। इस कार्यक्रम में अपर समाहर्ता मुकेश रंजन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी राकेश कुमार झा, विशेष कार्य पदाधिकारी नितेश कुमार पाठक सहित अन्य संबंधित अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित थे।
https://ift.tt/tDdFxJl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply