मधुबनी में अत्यधिक घने कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। दृश्यता घटकर मात्र 15 से 20 मीटर रह गई है, जिससे सड़कों पर वाहनों का आवाजाही मुश्किल हो गया है और लोग घरों से निकलने से बच रहे हैं। इस घने कोहरे के साथ-साथ हवा में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ गया है। निर्माण कार्यों, जैसे नई सड़कों और इमारतों के बनने से उड़ने वाली धूल और ट्रैक्टरों द्वारा मिट्टी ढोने से उत्पन्न होने वाला प्रदूषण हवा में मिलकर स्थिति को और गंभीर बना रहा है। लोगों को सड़क पर चलते समय आंखों में जलन और कड़वाहट महसूस हो रही है, जो हवा में मौजूद सूक्ष्म कणों के कारण हो सकती है। इस स्थिति ने आम लोगों में दिल्ली जैसे शहरों में होने वाले प्रदूषण के भय को जन्म दे दिया है। कम दृश्यता के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है। नए निर्माण कार्यों से उत्पन्न हो रहे प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए प्रशासन द्वारा अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं, जिससे लोगों में असंतोष है।
https://ift.tt/pRMQGdU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply