मधुबनी में गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य और गरिमामय ढंग से आयोजित करने को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। सोमवार को जिलाधिकारी आनंद शर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के सफल आयोजन को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले का मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह वाटसन स्कूल मैदान में आयोजित किया जाएगा। मुख्य समारोह के दौरान झंडोत्तोलन कार्यक्रम प्रातः 9 बजे संपन्न होगा। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री, जनप्रतिनिधि, वरीय प्रशासनिक अधिकारी, स्वतंत्रता सेनानी एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। मैदान की तैयारी और मंच सज्जा पर विशेष जोर डीएम आनंद शर्मा ने वाटसन स्कूल मैदान की समुचित तैयारी, मंच सज्जा एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण कराने के निर्देश कार्यपालक अभियंता, भवन को दिए। उन्होंने कहा कि समारोह स्थल पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए और सभी व्यवस्थाएं तय मानकों के अनुसार की जाएं। स्वतंत्रता सेनानियों का होगा सम्मान जिलाधिकारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए संबंधित विभागों को सूची अद्यतन कर आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। भव्य परेड और झांकियों का होगा आयोजन मुख्य समारोह में बिहार पुलिस, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), होम गार्ड, एनसीसी, स्काउट-गाइड सहित विभिन्न टुकड़ियां परेड में भाग लेंगी। डीएम ने परेड में शामिल सभी टुकड़ियों को समय से पूर्व नियमित और व्यवस्थित पूर्वाभ्यास कराने का निर्देश दिया, ताकि परेड अनुशासित और आकर्षक हो। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सभी महत्वपूर्ण विभागों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर आकर्षक झांकियां निकालने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जीविका कर्मियों द्वारा भी विशेष झांकी निकाली जाएगी। उत्कृष्ट झांकियों को समारोह के दौरान पुरस्कृत किया जाएगा, ताकि विभागों और कर्मियों में उत्साह बना रहे। उत्कृष्ट कर्मियों को मिलेगा सम्मान डीएम ने कहा कि जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। इससे कर्मचारियों में कार्य के प्रति सकारात्मक प्रतिस्पर्धा और समर्पण की भावना बढ़ेगी। शहर की सफाई और स्मारकों की सजावट बैठक में नगर क्षेत्र की साफ-सफाई को लेकर भी विशेष निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने नगर निगम को शहर के प्रमुख मार्गों, चौक-चौराहों, महापुरुषों की प्रतिमाओं एवं स्मारकों की विशेष साफ-सफाई और सजावट सुनिश्चित करने को कहा। प्रभातफेरी और टोला झंडोत्तोलन का आयोजन डीएम ने निर्देश दिया कि सभी विद्यालयों के पोषक क्षेत्रों में प्रभातफेरी निकाली जाए। इसके साथ ही जिले के महादलित टोलों में पदाधिकारियों की उपस्थिति में टोला बुजुर्गों द्वारा झंडोत्तोलन कराया जाएगा, ताकि गणतंत्र दिवस का उत्साह समाज के हर वर्ग तक पहुंचे। वरीय अधिकारी रहे उपस्थित बैठक में पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार, अपर समाहर्ता मुकेश रंजन, नगर आयुक्त उमेश कुमार भारती, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नितेश कुमार पाठक सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने अंत में सभी अधिकारियों से आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए गणतंत्र दिवस समारोह को ऐतिहासिक और अनुकरणीय बनाने का आह्वान किया।
https://ift.tt/mHidPMT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply