DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मधुबनी में कड़ाके की ठंड, प्रशासन अलर्ट:सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की समुचित व्यवस्था की गई

मधुबनी में बढ़ती ठंड और शीतलहर के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की है। जिलाधिकारी आनंद शर्मा के निर्देश पर जिला मुख्यालय, विभिन्न अंचलों और नगर निकाय क्षेत्रों के प्रमुख स्थानों पर यह इंतजाम किए गए हैं। कड़ाके की ठंड में यह व्यवस्था आमजनों, राहगीरों, जरूरतमंदों और बेसहारा लोगों के लिए राहत लेकर आई है। मौसम विभाग द्वारा जारी ठंड और शीतलहर की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है। कुल 140 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई मंगलवार को जिले के कुल 140 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई। इनमें बाबूबरही में 6, बासोपट्टी में 4, बेनीपट्टी में 6, बिस्फी में 5, घोघरडीहा में 5, हरलाखी में 3, जयनगर में 36, कलुआही में 3, खजौली में 5, लदनियां में 4, लौकहा में 10, लौकही में 5, मधेपुर में 3, मधवापुर में 6, पंडौल में 3, फुलपरास में 6 और मधुबनी नगर निगम क्षेत्र में 25 स्थान शामिल हैं। अब तक पूरे जिले में 278 स्थानों पर अलाव जलाए जा चुके हैं, जिसके लिए कुल 14655 किलोग्राम सूखी लकड़ी का उपयोग किया गया है। मंगलवार को 2905 किलोग्राम लकड़ी जलाई गई।


https://ift.tt/xMYnDr8

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *