मधुबनी जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सड़कों पर सन्नाटा पसरा है और लोग घरों में रहने को मजबूर हैं। भीषण ठंड के कारण लोगों की कार्यक्षमता प्रभावित हुई है। दिन के समय भी घना कोहरा छाया रहता है, जिससे लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर भी सन्नाटा देखा जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, जिले की नेपाल से निकटता के कारण हिमालय से आने वाली ठंडी हवाएं यहां पहुंच रही हैं। इसके अतिरिक्त, पश्चिम से आ रही बर्फीली हवाओं ने ठंड की तीव्रता को और बढ़ा दिया है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस कड़ाके की ठंड से बच्चे, बुजुर्ग और युवा सभी प्रभावित हैं। दिन के समय भी घने कोहरे और धुंध के कारण दृश्यता काफी कम रहती है, जिससे सड़क और अन्य आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
https://ift.tt/yoQbMPU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply