मधुबनी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। तेज पछुआ हवाओं और दिन भर धूप नहीं निकलने के कारण रविवार को पूरा क्षेत्र कोल्ड डे की चपेट में आ गया, जिससे कनकनी और ठिठुरन काफी बढ़ गई। ठंड का पारा निचले स्तर पर पहुंच गया है। लोग दिन भर घरों में या अलाव के पास समय बिताने को मजबूर हैं। घने कुहासे के कारण सड़कों पर गाड़ी चालकों को लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है। जिलाधिकारी आनंद शर्मा के निर्देश पर जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की जिले में बढ़ती ठंड और शीतलहर के मद्देनजर जिलाधिकारी आनंद शर्मा के निर्देश पर जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है। जिला मुख्यालय सहित विभिन्न अंचलों और नगर निकाय क्षेत्रों के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था आमजनों, राहगीरों और जरूरतमंदों के लिए राहत भरी है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने ठंड से बचाव के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की है। बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों का विशेष ध्यान रखने का आग्रह जिलाधिकारी ने लोगों से अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने, गर्म कपड़ों का उपयोग करने तथा बच्चों, बुजुर्गों एवं बीमार व्यक्तियों का विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया है। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को अलाव की व्यवस्था निरंतर जारी रखने और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासन के इन प्रयासों से ठंड के इस कठिन दौर में लोगों को काफी राहत मिल रही है।
https://ift.tt/KkGJZHh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply