मधुबनी एसपी योगेन्द्र कुमार के निर्देश पर जिले में ध्वनि प्रदूषण विनियमन एवं नियंत्रण कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में नगर थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने अभियान चलाकर आठ डीजे वाहनों को जब्त किया है। यह कार्रवाई ध्वनि सीमा से अधिक तेज आवाज में डीजे बजाने के कारण की गई, जिससे आम नागरिकों को परेशानी हो रही थी। नगर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के स्पष्ट निर्देश हैं कि जिले में अनुचित समय या निर्धारित सीमा से अधिक ध्वनि स्तर पर डीजे या साउंड सिस्टम चलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। इन निर्देशों के बाद पुलिस टीमों ने शहर के विभिन्न इलाकों में गश्त बढ़ा दी है। पुलिस ने 8 डीजे वाहन जब्त किए गश्त के दौरान, विभिन्न आयोजनों में चल रहे डीजे साउंड बॉक्स की जांच की गई। इसमें आठ वाहन ध्वनि सीमा का उल्लंघन करते पाए गए, जिन्हें जब्त कर थाना परिसर में रखा गया है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि रात 10 बजे के बाद ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले डीजे सेट बंद कर दिए जाएं, अन्यथा नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। निर्धारित सीमा से अधिक ध्वनि स्तर पर डीजे चलाने कार्रवाई अधिकारियों के अनुसार, जब्त किए गए सभी डीजे संचालकों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी बिना अनुमति या निर्धारित सीमा से अधिक ध्वनि स्तर पर डीजे चलाने वालों के विरुद्ध ऐसी ही कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन का कहना है कि यह कदम कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आम जनता की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है, ताकि रात्रि विश्राम, धार्मिक स्थलों, अस्पतालों और शिक्षण संस्थानों में शांति बनी रहे। ध्वनि फैलाने वालों पर पुलिस सख्त पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि विवाह समारोह, धार्मिक आयोजनों या किसी भी निजी कार्यक्रम में साउंड सिस्टम का उपयोग करते समय निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करें। इस अभियान के माध्यम से जिला प्रशासन ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों के प्रति कोई रियायत नहीं बरती जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी।
https://ift.tt/BDQwqer
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply