मधुबनी के जिलाधिकारी आनंद शर्मा की अध्यक्षता में डीआरडीए सभाकक्ष में जिला स्तरीय सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अंतर-विभागीय समन्वय और कार्यालय गतिविधियों की समीक्षा की गई। डीएम ने ग्रामीण कार्य विभाग, नहर प्रमंडल, लघु सिंचाई, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, बाढ़ प्रमंडल जैसे विभागों को भू-अर्जन, कार्यालयों एवं योजनाओं के लिए भूमि की उपलब्धता, भूमि अतिक्रमण, सीमांकन और एनओसी से संबंधित मामलों का तत्काल समाधान करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने जिला नीलाम पत्र वाद, जिला स्तरीय जनता दरबार में प्राप्त आवेदन, सीपी ग्राम, मुख्यमंत्री जनता दरबार कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों, माननीय उच्च न्यायालय में चल रहे मामलों, सूचना का अधिकार और मानवाधिकार से संबंधित मामलों की बारी-बारी से समीक्षा की। नीलाम पत्र वादों की समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि पिछले एक माह में 265 मामलों का निष्पादन किया गया, जिससे कुल 8 करोड़ 82 लाख 54 हजार रुपये की राशि वसूली गई। कुल 2307 बॉडी वारंट और कुर्की वारंट जारी किए गए हैं। उन्होंने सभी विभागों के पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों के सेवांत लाभ से संबंधित भुगतान के प्रस्ताव उनकी सेवानिवृत्ति से 6 माह पूर्व ही सक्षम प्राधिकार को स्वीकृति हेतु भेज दिए जाएं, ताकि उन्हें सेवानिवृत्ति के दिन ही सभी प्रकार के सेवांत लाभ मिल सकें। उन्होंने सीओ कार्यालय से संबंधित सेवांत मामलों की सघन निगरानी के लिए एडीएम और बीडीओ कार्यालय से संबंधित मामलों की निगरानी के लिए डीडीसी को निर्देश दिया। मुख्यमंत्री जनता दरबार एवं जिला स्तरीय जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की समीक्षा में पुलिस, राजस्व, शिक्षा और आईसीडीएस विभागों में सबसे अधिक आवेदन लंबित पाए गए। बैठक में अनुपस्थित रहे कार्यपालक अभियंता पश्चिम कोशी नहर झंझारपुर, सकरी सहित 7 पदाधिकारियों का एक दिन का वेतन स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण पूछने का भी निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जिले के सभी कार्यालयों में पत्राचार केवल ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से ही किया जाएगा। किसी भी स्थिति में डाक या ईमेल से पत्र भेजने की अनुमति नहीं होगी। बैठक में एडीएम मुकेश रंजन झा, एडीएम आपदा संतोष कुमार, नगर आयुक्त मधुबनी, वरीय कोषागार पदाधिकारी कन्हैया लाल गोस्वामी, डीपीआरओ परिमल कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
https://ift.tt/zk8HtSu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply