मधुबनी जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने शहर में प्रस्तावित आधुनिक बस स्टैंड और नवनिर्मित ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परियोजनाओं की प्रगति, तकनीकी पहलुओं और निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण कराने के संबंध में संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आधुनिक बस स्टैंड के स्थल निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक ने जानकारी दी कि योजना से संबंधित डिजाइन का एनआईटी पटना द्वारा सत्यापन (Vetting) कराकर मुख्यालय में स्वीकृति हेतु समर्पित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सक्षम प्राधिकार से स्वीकृति प्राप्त होते ही कार्य शीघ्र प्रारंभ कर दिया जाएगा। निर्माण कार्य में न हो देरी इस पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मुख्यालय के साथ निरंतर समन्वय स्थापित कर शीघ्र स्वीकृति सुनिश्चित की जाए, ताकि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की अनावश्यक देरी न हो। उन्होंने कहा कि कार्य प्रारंभ होने के उपरांत उसे तेजी, पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कराना प्राथमिकता होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि आधुनिक बस स्टैंड के निर्माण से न केवल यात्री सुविधाओं में वृद्धि होगी, बल्कि नगर के सुव्यवस्थित यातायात प्रबंधन को भी मजबूती मिलेगी। ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का किया निरीक्षण इसके उपरांत जिलाधिकारी ने नवनिर्मित ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ट्रैक की संरचना, सुरक्षा मानकों एवं संचालन व्यवस्था का जायजा लिया तथा उपस्थित जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा श्री नितेश कुमार पाठक, परियोजना निदेशक, उप-परियोजना निदेशक, संवेदक सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए योजनाओं को समय पर पूर्ण कराएं, ताकि आम नागरिकों को शीघ्र ही इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लाभ मिल सके।
https://ift.tt/Thk4xJn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply