मधुबनी के बासोपट्टी थाना क्षेत्र के मानसिंहपट्टी गांव में दो युवकों की हत्या का 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी खुलासा नहीं हो सका है। यह मामला पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। बुधवार शाम पांच बजे पुलिस अधीक्षक (एसपी) योगेंद्र कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय लोगों और मृतक के परिजनों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई। एसपी योगेंद्र कुमार ने मृतकों सिकंदर सहनी और दिनेश मंडल के परिजनों को एक सप्ताह के भीतर घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने सबसे पहले मानसिंहपट्टी गांव के पास आम के बगीचे में उस सुनसान जगह का निरीक्षण किया, जहां से एक शव बरामद हुआ था। इसके बाद एसपी दोनों मृतक युवकों के परिजनों से मिले और कौआहा गांव के पास एक निजी स्कूल के निकट पहुंचकर घटना की जानकारी ली। एसपी ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। जांच के लिए SIT का गठन इस डबल मर्डर मामले की जांच के लिए जयनगर डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर तकनीकी अनुसंधान की मदद ले रही है। एसपी ने एक सप्ताह के अंदर मामले का उद्भेदन करने का आदेश दिया है। इस दौरान डीएसपी राघव दयाल, सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष विकास कुमार, एसआई प्रिया कुमारी और सुशील कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे। पेड़ से लटका मिला था युवक का शव बता दें कि मंगलवार को मानसिंहपट्टी गांव निवासी दिनेश मंडल (23) का शव कौआहा गांव के पास एक पेड़ से लटका हुआ मिला था। इसे संदिग्ध माना जा रहा है। मानसिंहपट्टी गांव निवासी शिवजी सहनी के बेटे सिकंदर सहनी (25) का शव गांव के ही आम के बगीचे के पास पुआल के ढेर के निकट से बरामद किया गया था। आशंका है कि उसकी तेज धारदार हथियार से गोदकर हत्या की गई है। पुलिस दोनों युवकों की दोस्ती या किसी अन्य संबंध की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस ने मृतक के परिजनों के आवेदन पर अज्ञात लोगों के खिलाफ अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने घटना का जल्द खुलासा करने का दावा किया है।
https://ift.tt/l9M7gru
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply