मधुबनी जिला प्रशासन जिलाधिकारी आनंद शर्मा के निर्देश पर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और जिले में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी सीधे आम नागरिकों तक पहुंचाने के लिए विभागवार फेसबुक लाइव सत्र आयोजित करेगा। इस पहल का उद्देश्य पारदर्शिता बढ़ाना और जन-भागीदारी सुनिश्चित करना है। जिला जनसंपर्क अधिकारी (डीपीआरओ) परिमल कुमार ने बताया कि फेसबुक लाइव के सफल आयोजन के लिए सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, मधुबनी ने एक विस्तृत विभागवार रोस्टर तैयार किया है। निर्धारित तिथियों पर आवश्यक तकनीकी सहायता प्रदान करने का निर्देश इस रोस्टर के अनुसार, संबंधित विभाग के पदाधिकारी या उनके नामित प्रतिनिधि निर्धारित तिथि को दोपहर 3:00 बजे सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, मधुबनी में फेसबुक लाइव में शामिल होंगे। कार्यक्रम की तकनीकी गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए, मधुबनी के आईटी प्रबंधक को सभी निर्धारित तिथियों पर आवश्यक तकनीकी सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया गया है। सभी नागरिकों से इस महत्वपूर्ण पहल से जुड़ने की अपील की जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि अपरिहार्य कारणों से किसी विभाग का फेसबुक लाइव कार्यक्रम स्थगित होता है, तो संबंधित पदाधिकारी जिला जनसंपर्क अधिकारी से समन्वय स्थापित कर अगली तिथि निर्धारित करेंगे। जिला प्रशासन ने जिले के सभी नागरिकों से इस महत्वपूर्ण पहल से जुड़ने की अपील की है। नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे विभाग से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए निर्धारित तिथियों पर जिला प्रशासन के आधिकारिक फेसबुक पेज से लाइव जुड़ें।
https://ift.tt/6jIzUpG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply