मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्चुअल माध्यम से ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के तहत 10 लाख महिला लाभार्थियों को 10 हजार रुपए प्रति लाभार्थी की दर से कुल 1000 करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित की। इस चरण में मधुबनी जिले की 64,357 महिला लाभार्थियों के खातों में भी 10,000 रुपए की राशि भेजी गई। जीविका कार्यालय में प्रसारण मधुबनी के जीविका कार्यालय सभाकक्ष में पटना में आयोजित इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। इसमें जिले के वरीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में महिला लाभार्थियों ने भाग लिया। सभी ने मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना। DBT के माध्यम से ट्रांसफर हुआ पैसा मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में बताया कि ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ का शुभारंभ 26 सितंबर 2025 को किया गया था। तब से अब तक इस योजना के माध्यम से राज्य की डेढ़ करोड़ महिला लाभार्थियों को डीबीटी के जरिए 10 हजार रुपये प्रति लाभार्थी राशि हस्तांतरित की जा चुकी है। मधुबनी जिले में अब तक कुल 6 लाख 80 हजार महिलाओं को इस योजना के तहत 10 हजार रुपये प्रति महिला की राशि अंतरित की गई है। महिलाओं को रोजगार का अवसर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना का मुख्य लक्ष्य राज्य के सभी परिवारों की एक महिला को उनकी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इसके तहत प्रारंभिक राशि के रूप में 10,000 रुपये दिए जा रहे हैं। महिलाओं द्वारा रोजगार शुरू करने के बाद आकलन कर 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाएगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस योजना के क्रियान्वयन से महिलाओं की स्थिति और मजबूत होगी, वे आत्मनिर्भर बनेंगी। स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता पर केंद्रित यह योजना राज्य और देश के आर्थिक विकास को भी गति देगी। कार्यक्रम में मौजूद लोग इस अवसर पर उपस्थित लाभार्थी मुन्नी देवी, रजिया खातून, सीता देवी, राधा देवी, फरजाना खातून, शोभा देवी सहित अन्य महिलाओं ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। लाभार्थियों ने कहा कि जीविका ने उन्हें जीने का नया ढंग सिखाया है। एक लाभार्थी ने बताया कि पहले वे अपने पति और परिवार पर निर्भर रहती थीं, लेकिन मुख्यमंत्री ने उन्हें अपने बल पर जीना सिखाया है। अब वे इस 10 हजार रुपये की राशि से खुद का रोजगार शुरू करेंगी, जिससे वे अपने परिवार का सहारा बन सकेंगी।
https://ift.tt/gaV5Fqz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply