औरंगाबाद के मदनपुर में विद्युत विभाग ने शनिवार को बिजली चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एक छापेमारी अभियान के दौरान छह लोगों को रंगे हाथों पकड़ा गया, जिन पर कुल 45,699 रुपए का आर्थिक जुर्माना लगाया गया है। इन सभी के खिलाफ मदनपुर थाना में विद्युत चोरी के मामले दर्ज किए गए हैं। यह अभियान मदनपुर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा और थाना क्षेत्र में चलाया गया। छापेमारी दल का नेतृत्व विद्युत कनीय अभियंता राकेश कुमार राम ने किया। टीम में सारणी पुरुष सुबोध कुमार सिंह, मानव बल चितरंजन कुमार सिन्हा और दिनेश कुमार यादव शामिल थे। विभाग ने मदनपुर थाना क्षेत्र के गुलाब बिगहा, विसुनगंज और झिकटिया गांवों में छापेमारी कर बिजली चोरी के मामले उजागर किए। पकड़े गए लोग मीटर बाईपास कर या बिना कनेक्शन के अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे थे। गुलाब बिगहा गांव के कैलाश यादव पर मीटर बाईपास कर बिजली उपयोग करने के लिए 7,920 रुपए का जुर्माना लगाया गया। इसी गांव के शिवकुमार यादव पर बिना कनेक्शन के अवैध रूप से बिजली चोरी करने के आरोप में 13,159 रुपए का जुर्माना लगा। मंदीप यादव पर भी मीटर बाईपास कर बिजली उपयोग करने के लिए 9,721 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। झिकटिया गांव के अजय चौधरी पर मीटर बाईपास कर बिजली चोरी करने के लिए 4,436 रुपए का जुर्माना लगाया गया। मेतरी देवी पर भी इसी तरह की चोरी के लिए 4,861 रुपए का जुर्माना लगा। विसुनगंज गांव के रवीन्द्र कुमार पर बिना कनेक्शन के दुकान में अवैध रूप से बिजली उपयोग करने के आरोप में 5,602 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। मदनपुर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने शनिवार को बताया कि विद्युत चोरी के इन सभी मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/f2ZROYh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply