मथुरा के जैंत थाना क्षेत्र के चौमुहां में सोमवार सुबह एक सड़क हादसे में एक ग्रामीण की मौत हो गई। चौमुहां निवासी जितेंद्र सिंह (पुत्र जीवन लाल) अपने खेत के लिए ट्रैक्टर लेकर घर से निकले थे। जानकारी के अनुसार, चौमुहां मार्ग पर एक मोड़ के पास उनका ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में जितेंद्र ट्रैक्टर के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को सीधा किया और जितेंद्र को बाहर निकाला। हालांकि, उपचार के लिए ले जाने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे। जैंत थाना पुलिस को हादसे की जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि जितेंद्र सिंह खेती के साथ-साथ चौमुहां बाजार में खाद और बीज की दुकान भी चलाते थे। उनकी असामयिक मृत्यु से गांव और बाजार में शोक का माहौल है। परिजनों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है।
https://ift.tt/fZnyw5Y
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply