विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता जागरूकता को लेकर भागलपुर में निजी संस्थान भी आगे आ रहे हैं। शहर के कई निजी क्लीनिकों ने मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित करने के लिए अनोखी पहल शुरू की है। जिले के तिलकामांझी हटिया रोड स्थित संजीवनी पैथोलेब में मरीजों को मतदान के बाद इलाज या रक्त जांच में 10 प्रतिशत तक की छूट देने की घोषणा की गई है। क्लिनिक की दीवारों और मुख्य प्रवेश द्वार पर लगाए गए पोस्टरों में लिखा है “आप अपने अधिकार का उपयोग करें और मतदान करें। मतदान करने के बाद उंगली में स्याही का निशान दिखाएं और रक्त जांच में छूट पाएं।” यह संदेश लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ नागरिक जिम्मेदारी की याद भी दिला रहा है। क्लीनिक संचालक का कहना है कि मतदान देशहित का सबसे बड़ा पर्व है। अगर हम अपने मरीजों को इस अवसर पर जागरूक कर पाते हैं, तो यह सामाजिक जिम्मेदारी निभाने जैसा होगा। लोगों से वोट करने की अपील की संजीवनी फोटो लैब संचालक ने बताया कि “हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करें। जब लोग वोट डालने के बाद स्याही का निशान दिखाएंगे, तो उन्हें 10% तक की छूट दी जाएगी। इससे एक ओर मतदान प्रतिशत बढ़ेगा, वहीं नागरिकों में जागरूकता भी आएगी।” मतदाताओं ने पहल का स्वागत किया मतदाताओं ने भी इस पहल का स्वागत किया है। इलाज कराने आई महिला सुनीता देवी ने कहा कि यह छोटी सी छूट भले हो, लेकिन इससे मतदान के महत्व को लेकर सकारात्मक संदेश समाज में जा रहा है। कहा कि इस तरह की पहल से न केवल मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है, बल्कि यह समाज में जागरूकता फैलाने और लोगों को अपने नागरिक कर्तव्यों के प्रति सजग बनाने में भी मददगार साबित हो सकती है।
https://ift.tt/XMrfFG9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply