सिटी रिपोर्टर| नवादा बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र से संबंधित पदाधिकारियों की बैठक शनिवार को प्रखंड सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने की। जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है, इसे निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदाताओं की सुविधा को सर्वोच्च महत्व दिया जाए। मतदान केंद्रों पर शौचालय, पेयजल, बिजली, प्रकाश, शेड, रैंप और पेंटिंग जैसे सभी न्यूनतम सुविधाएँ (एएमएफ) समय पर पूरी कर ली जाएँ। जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान केंद्रों की सफाई का कार्य शिक्षा विभाग द्वारा चयनित एजेंसियों से कराया जाएगा। मतदान केंद्रों की स्थिति की सघन समीक्षा उन्होंने सहायक निर्वाची पदाधिकारियों से कहा कि सभी मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण कर वेबकास्टिंग, विद्युत व्यवस्था और नेटवर्क कनेक्टिविटी की स्थिति सुनिश्चित करें। किसी भी तकनीकी समस्या की सूचना तत्काल नियंत्रण कक्ष को दी जाए। कुछ मतदान केंद्रों पर शौचालयों की खराब स्थिति की जानकारी मिलने पर उन्होंने संबंधित नोडल पदाधिकारी को निर्देशित किया कि मतदान तिथि से पहले सभी मरम्मत एवं सफाई कार्य पूरे किए जाएँ। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर की-होल्डर और रसोईया के संपर्क नंबर अधिकारियों के साथ साझा किए जाएँ ताकि आवश्यक स्थिति में त्वरित संपर्क हो सके।
https://ift.tt/sRvZJwN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply