पश्चिम चंपारण के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने मझौलिया थाना क्षेत्र के परसा झिटकहिया गांव में हुई हत्या की घटना के घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर बारीकी से जांच की और संबंधित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 बेतिया और मझौलिया थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मी मौजूद थे। एसपी ने घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जानकारी ली और अनुसंधान की प्रगति की समीक्षा की। एसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हत्या में शामिल अपराधियों की जल्द पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि मामले में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और साक्ष्यों के आधार पर त्वरित व निष्पक्ष कार्रवाई होगी। निरीक्षण के दौरान एसपी ने घटनास्थल के आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई। उन्होंने तकनीकी और वैज्ञानिक साक्ष्यों को एकत्र करने पर विशेष जोर दिया। साथ ही, पुलिस को क्षेत्र में लगातार गश्त बढ़ाने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए। पुलिस प्रशासन ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और दोषियों को कानून के कटघरे में लाने का आश्वासन दिया है। घटना के बाद से क्षेत्र में पुलिस की सतर्कता बढ़ा दी गई है।
https://ift.tt/adn2DtA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply