संभल में एक मजदूर को ऑनलाइन सट्टे में 44,000 रुपए जीतने के बाद रकम मांगने पर जान से मारने की धमकी मिली है। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उसने रुपए दिलवाने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह मामला संभल जिले की गुन्नौर तहसील के धनारी थाना क्षेत्र के गांव पीपलवाड़ा और खलीलपुर से संबंधित है। पीपलवाड़ा निवासी रवि (पुत्र प्रेमपाल), जो मजदूरी करता है, ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी गांव खलीलपुर के नितिन (पुत्र वेदपाल) ने उसे ऑनलाइन सट्टा खेलने के लिए प्रेरित किया। रवि ने 15 अगस्त 2025 को 2,330 रुपये का ऑनलाइन सट्टा लगाया था। यह पूरी प्रक्रिया व्हाट्सएप ग्रुप और व्यक्तिगत नंबर के माध्यम से हुई थी। रवि के अनुसार, उसने जिस गेम का चयन किया था, उसमें वह 44,000 रुपये जीत गया। रवि द्वारा रुपये मांगने पर नितिन और उसके साथियों ने टालमटोल करना शुरू कर दिया। पीड़ित के बयान के अनुसार, 15 अक्टूबर 2025 को जब रवि ने दोबारा रुपयों की मांग की, तो नितिन ने उसे जान से मारने की धमकी दी। नितिन ने कथित तौर पर कहा, अगर अब बकवास की तो तुझे जान से मार दूंगा। रवि ने पुलिस को बताया कि वह रेलवे साइट पर लोहे के पिलर में मसाला भरने का काम करता है और वर्तमान में कानपुर में कार्यरत है। दीपावली पर घर आने के दौरान उसने नितिन से अपने जीते हुए रुपये मांगे थे। उसने यह भी बताया कि सट्टे के लिए 2,330 रुपये उसने अपने साले के खाते से ट्रांसफर किए थे, क्योंकि उसकी मजदूरी के पैसे उसी खाते में आते थे।
https://ift.tt/2FlLVbe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply