बक्सर के एक मजदूर के बैंक खाते में अचानक लगभग 600 करोड़ रुपए आ गए। जिसके बाद बैंक कर्मियों ने उसके खाते को फ्रीज कर दिया। मजदूर एक सीएसपी केंद्र पर पैसा निकालने के लिए पहुंचा था। जहां बैलेंस चेक कराने के दौरान उसे अपने खाते में इतने रुपए होने की जानकारी मिली। सीएसपी संचालक ने तत्काल इसकी सूचना बैंक को दी, जिसके बाद कर्मियों ने खाते को फ्रीज कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे और साइबर क्राइम थाना बक्सर को सूचना दी। जिसके बाद मजदूर से पूछताछ कर रही है। सीएसपी केंद्र पर बैलेंस चेक कराने गया था मजदूर हाता थाना क्षेत्र के बड़का राजपुर गांव निवासी जितेंद्र साह ने अपना अकाउंट फीनो बैंक के सीएचपी में खुलवाया था। जितेंद्र शाह ने बताया कि मेरे खाते में 478.20 रुपए थे। मैं सीएसपी केंद्र पर खाते में बैलेंस चेक करवाने के लिए गया था। सीएसपी संचालक ने सिस्टम पर देखते हुए 6,00,00,00,478.20 रुपए(लगभग 600 करोड़) होने की बात कही। इतनी बड़ी धनराशि देखकर मैं और सीएसपी संचालक दोनों हैरान हो गए। थोड़ी देर बाद सीएसपी संचालक ने इसकी सूचना बैंक के उच्च अधिकारियों को दी। जिसके बाद बैंक कर्मियों ने सुरक्षा कारणों से खाते को फ्रीज कर दिया। सिस्टम फेल्योर या साइबर गड़बड़ी की आशंका इस रकम के आने के पीछे तकनीकी त्रुटि, सिस्टम फेल्योर या किसी बड़ी साइबर गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है। तिलक राय के हाता थाना प्रभारी पूजा कुमारी ने बताया कि सूचना मिलते ही युवक से पूछताछ की गई और मामले की जानकारी साइबर थाना बक्सर को दे दी गई है। फिलहाल, बैंक और पुलिस दोनों स्तर पर इस बात की जांच जारी है कि मजदूर के खाते में इतनी बड़ी रकम आखिर कैसे पहुंची।
https://ift.tt/ptxIjwa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply