गयाजी के मगध यूनिवर्सिटी में 10 साल बाद आज दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान 250 पीएचडी धारकों को सम्मान मिलेगा। समारोह के मुख्य अतिथि कुलाधिपति सह राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान होंगे। विशिष्ट अतिथि राज्यसभा के सभापति हरिवंश होंगे। इस दौरान यूनिवर्सिटी के संस्थापक रहे पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिंह के प्रतिमा का शिलान्यास भी होगा। 22वें दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन को लेकर सोमवार को दीक्षांत शोभा यात्रा का अभ्यास किया गया। बैंड के साथ कुलसचिव प्रोफेसर विनोद कुमार मंगलम ने इसका नेतृत्व किया। अभ्यास में सभी विभाग अध्यक्ष, संकाय अध्यक्ष, शिक्षक, छात्र और कर्मचारी मौजूद थे। प्रशासन की ओर से डीएसपी सौरभ जायसवाल ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। कुलपति प्रोफेसर एसपी शाही ने कहा कि दीक्षांत समारोह को यादगार बनाने केलिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। कैंपस को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। कोई कमी नहीं छोड़ी गई है। समारोह में कई पूर्व कुलपति और रिटायर्ड शिक्षकों को भी सम्मानपूर्वक आमंत्रित किया गयाहै। शैक्षणिक क्षेत्र 2022-24 में पास होने वाले विद्यार्थियों को उपाधि और प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल से नवाजा जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी होगा आयोजन वहीं, शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुबोध कुमार ने सहयोग का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ कार्यक्रम नहीं, विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा का अवसर है। सभी स्टाफ जिम्मेदारी से काम कर रहे हैं। पूर्व कुलपतियों, सेवानिवृत्त शिक्षकों, सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को आमंत्रण भेजा गया है। दीक्षांत के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा। छात्र अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।
https://ift.tt/gJPWLfl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply