मगध महिला कॉलेज में छात्राओं की पर्सनल डिटेल्स अब खतरे में है। वेबसाइट खोलने पर कॉलेज की साइट की जगह फर्जी लिंक खुल रहा है। कॉलेज की वेबसाइट कई दिनों से हैक है। छात्राओं की ओर से रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के दौरान हैकर्स ने उनके डिटेल को हैक कर उनके नाम के आगे आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है और न ही फॉर्म समय पर भरा पा रहा है। इससे छात्राएं काफी परेशान है। ठीक नहीं होने पर साइबर कम्प्लेन फाइल की जाएगी पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ की अध्यक्ष मैथिली मृणालिनी ने कहा कि वेबसाइट हैक होना छात्राओं की सुरक्षा से लेकर पूरे शैक्षणिक सिस्टम को प्रभावित कर रहा है। एजेंसी पर जो भी कार्यभार सौंपी जा रहा है, वह सफल नहीं हो पा रहा है। कोई ना कोई खामी रह जा रही है। कॉलेज में जब हमने इसकी शिकायत की, तो कहा गया कि इस पर काम हो रहा है। प्रिंसिपल का कहना है कि अगर यह समस्या ठीक नहीं होती है, तो फिर साइबर कम्प्लेन फाइल की जाएगी। महिला कॉलेज में महिला का डेटा सेफ नहीं उन्होंने आगे कहा कि यह एक बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह पटना विश्वविद्यालय और कॉलेज प्रशासन के ऊपर खड़ा करता है कि महिला सेफ्टी और उनका डेटा एक महिला कॉलेज में होते हुए भी सेफ नहीं है। जब लड़कियां अपना फॉर्म भर रही है, तो उनके नाम के बगल में आपत्तिजनक शब्द आ रहे हैं। यह सब काफी निंदनीय है। हमारे राज्यपाल से मांग है कि जो एजेंसी की लापरवाही का सिलसिला पिछले कई महीनों से चलते आ रहा है, उसको रोका जाए और एक निर्णायक कदम उठाया जाए। जब तक यूनिवर्सिटी का खुद का सर्वर नहीं होगा, तब तक ऐसी समस्याएं होती रहेगी और हम लोग दूसरों पर निर्भर रहेंगे। इस मामले को लेकर राज्यपाल के साथ बैठक प्रस्तावित है, जिसके लिए पत्र भी भेजा गया है। टीम वेबसाइट को ठीक करने में जुटी हुई कॉलेज प्रशासन के अनुसार तकनीकी खराबी होने की वजह से वेबसाइट क्रैश हुई है। मामले की जानकारी मिलते ही तकनीकी टीम को सूचित किया गया है। वेबसाइट को ठीक करने के लिए एजेंसी से संपर्क किया गया है। टीम वेबसाइट को ठीक करने में जुटी हुई है। जल्द ही वेबसाइट काम करने लगेगी।
https://ift.tt/XOl7fU2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply