DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मई तक निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश:5 मौजा की 11.82 एकड़ भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में तेजी, चंदवारा पुल के निर्माणाधीन स्थल का निरीक्षण

मुजफ्फरपुर जिले में आधारभूत संरचनाओं के विस्तार, आवागमन व्यवस्था में सुधार और शहर को स्वच्छ-सुंदर और सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में जिला प्रशासन लगातार कार्य कर रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बुधवार को चंदवारा पुल के निर्माणाधीन स्थल और उसके आसपास के इलाकों का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न घटकों की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह परियोजना शहर के यातायात तंत्र को सुगम बनाने में अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने संबंधित विभागों को पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने नगर निगम को पुल के समीप के क्षेत्रों को स्वच्छ-सुव्यवस्थित बनाने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश भी दिए। चंदवारा पुल फेज-2 परियोजना के अंतर्गत जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज स्थित खुदीराम बोस चिता स्थल पर चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने वरीय परियोजना अभियंता, पुल निर्माण निगम लिमिटेड को मई तक हर हाल में कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही, नगर निगम को चिता स्थल के आसपास सौंदर्यीकरण और संरचनात्मक सुधार का कार्य समयबद्ध तरीके से करने के निर्देश दिए गए।
पुल के लिए भूमि अधिग्रहण किया जाना है फेज-2 के तहत जेल चौक से सिपाहपुर तक डॉक्टर जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज के पास निर्माणाधीन पुल के लिए भूमि अधिग्रहण किया जाना है। इसमें पांच मौजा सरैया चकमुस्तफा उर्फ सिपाहपुर, हरपुर, दामोदरपुर, भगवतीपुर और चक मोहब्बत की कुल 11.8218 एकड़ भूमि शामिल है। रैयतों की आपत्तियों की सुनवाई जिला भू-अर्जन पदाधिकारी की ओर से की जाएगी, जिसके बाद धारा 19(1) के तहत अधिघोषणा प्रकाशित की जाएगी। इस पूरे कार्य की निगरानी अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी और जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को सौंपी गई है।
फेज-2 के भू-अर्जन कार्य को एक सप्ताह में आगे बढ़ाने का आदेश फेज-2 के तहत होने वाले भू-अर्जन की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को अधिनियम की धारा 19(1) के तहत प्रक्रिया एक सप्ताह के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही सिपाहपुर क्षेत्र में भू-अर्जन से संबंधित रैयतों की दर्ज आपत्तियों के त्वरित निष्पादन का निर्देश भी दिया गया। रैयतों का मुआवजा दिया जा चुका जगन्नाथ मिश्रा फेज-1 के अंतर्गत सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश वरीय परियोजना अभियंता, पुल निर्माण निगम लिमिटेड मुजफ्फरपुर को दिया। उन्होंने कहा कि यह सड़क निर्माण शहर की यातायात व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण का अहम हिस्सा है, इसलिए इसे हर हाल में समय पर पूर्ण किया जाए। फेज वन के तहत अर्जित भूमि के मुआवजा भुगतान की जानकारी देते देते हुए जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि चंदवारा पुल के प्रथम फेज के तहत अर्जित भूमि के अधिकतम रैयतों का मुआवजा भुगतान कर दिया गया है। विद्युत पोल शिफ्टिंग की प्रक्रिया में तेजी निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि निर्माण क्षेत्र में कुछ विद्युत पोल कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। इस पर उन्होंने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को विद्युत पोल शिफ्टिंग का प्राक्कलन शीघ्र तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, ताकि कार्य में किसी प्रकार की देरी न हो। अतिक्रमण हटाने के निर्देश शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम-सुचारु बनाने और आम लोगों की आवाजाही को आसान बनाने के लिए शहर में लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है। इस क्रम में जिलाधिकारी ने अखाड़ाघाट और चंदवारा पुल और उसके निकटवर्ती क्षेत्रों पर चर्चा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि पुल से होकर गुजरने वाले मार्ग पर अतिक्रमण बड़ी समस्या बनते जा रही हैं। इसलिए अंचलाधिकारी मुसहरी और अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी को तत्काल अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए ताकि जनजीवन आसान हो।


https://ift.tt/C6AUF42

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *