मंदिर की 50 सीढ़ियां चढ़ा, 10 मिनट आराम से टहला…फिर जंगल लौट गया हाथी

मंदिर की 50 सीढ़ियां चढ़ा, 10 मिनट आराम से टहला…फिर जंगल लौट गया हाथी

उत्तराखंड के नैनीताल में एक अनोखा दृश्य नजर आया, जब यहां एक जंगली हाथी मंदिर के पास बने पुल की 50 सीढ़ियां चढ़ गया. इतना ही नहीं हाथी पुल पर लगभग 10 मिनट टहला और फिर शान से सीढ़ियां उतरकर जंगल की ओर चला गया. ये नजारा नैनाीताल जिले के राम नगर शहर के गर्जिया मंदिर के पास बने पुल पर देखने को मिला. ये घटना शुक्रवार तड़के की बताई जा रही है.

जब सारा शहर सोया हुआ था तो हाथी गर्जिया मंदिर के पास बने पुल की 50 सीढ़ियां चढ़ गया. फिर उतरकर जंगल की ओर भी चला गया. गर्जिया मंदिर के पुजारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह की ये घटना है. सुबह करीब तीन बजे चारों ओर सन्नाटा पसरा हुआ था. उसी दौरान एक बहुत बड़ा सा हाथी जंगल से निकला. फिर उसके कदम मंदिर की ओर बढ़ने लगे. इसके बाद हाथी ने बड़े आराम से पुल की 50 सीढ़ियां चढ़ीं.

हाथी का ये कोई पहला कारनामा नहीं

मंदिर के पुजारी के बताया कि इसके बाद हाथी कुछ देर तक वहीं पुल पर खड़ा रहा. पिर बहुत ही शांत अंदाज में हाथी सीढ़ियों से नीचे उतरा और जंगल की ओर चला गया. उन्होंने बताया कि हाथी का ये कोई पहला कारनामा नहीं है. हाथी इससे पहले भी गर्जिया पुल पर देखे जा चुके हैं. वन प्रभाग के डीएफओ ने बताया कि हाथियों का गर्जिया मंदिर के पास पुल पर नजर आना सामान्य सी बात है.

डीएफओ ने दी लोगों को ये सलाह

वन प्रभाग के डीएफओ ने बताया कि गर्जिया इलाका एलीफेंट कॉरिडोर का भाग है. यहां हाथियों का आना-जान बहुत आम सी बात है. ये इलाका जंगली जानवरों विशेषकर हाथियों के लिए एक अहम रास्ता है. यहां हाथी अक्सर घूमते हुए दिख जाते हैं. हालांकि डीएफओ ने इस इलाके के लोगों को सलाह दी कि वो पूरी सावधानी बरतें.

ये भी पढ़ें:रेप पीड़िता ने बच्ची को दिया जन्म, आरोपी मिठाई लेकर पहुंचा अस्पताल, बोला- मैं पापा बन गया

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/4NrTtZn