मंदिर की जमीन पर खेलने पहुंचे बच्चे… चल गए लाठी-डंडे; दो समुदायों में बवाल
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में बीती रात उस वक्त दो समुदाय में लाठियां-डंडे और ईंट पत्थर चलने लगे, जब मुस्लिम समुदाय के कुछ बच्चे मंदिर की जमीन पर खेल रहे थे. बात बच्चों के खेलने से शुरू हुई और सांप्रदायिक तनाव तक पहुंच गई. दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए. यहां तक की मुस्लिम समुदाय की महिलाओं ने हिंदू धर्म के लोगों पर मिर्ची पाउडर तक डाल दिया, जिससे मामला तनावपूर्ण है.
बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है. घटना श्रावस्ती जनपद के थाना नवीन मॉडर्न के राजगढ़ गुलरिया की बताई जा रही है. यहां पर मंदिर की जमीन पर मुस्लिम बच्चों को खेलने को लेकर विवाद छिड़ गया. विवाद इतना बड़ा की दोनों समुदायों में लाठी-डंडे और ईंट पत्थर चलने लगे. मुस्लिम समुदाय की महिलाएं भी सामने आ गईं. उनके हाथों में लाठियां और मिर्च पाउडर था.
गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
इसी दौरान दूसरी तरफ से हिंदू समुदाय के लोग भगवा झंडा लहराते हुए सामने आए. दोनों के आमने-सामने आने से करीबन आधा दर्जन लोग घायल हुए. डायल 112 के सामने भी जमकर लाठी-डंडे और पत्थरों की बौछार होती रही. जब मौके पर बड़ी संख्या में आलाधिकारी और पुलिस बल पहुंचा, तब मामले को शांत करवाया जा सका. गांव में शांति के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं
हालांकि गांव में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है. बताते चले जहां मंदिर की जमीन है, उसके चारों तरफ मुस्लिम समुदाय के लोग रहते हैं. यह गांव पूरी तरीके से मुस्लिम बाहुल्य है. दो दिनों में हिंदू समुदाय के बड़े त्यौहार है. इस बीच सांप्रदायिक दंगों को होना कहीं ना कहीं बड़ी घटना की सुगबुगाहट की आहट दे रही है.
श्रावस्ती से अम्मार रिजवी की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें:मुस्लिम युवती घर से भागी, पकड़ी गई तो मचा बवाल पहले बदला धर्म, फिर हिंदू बॉयफ्रेंड से कर ली शादी
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/h1ImCGl
Leave a Reply