भाजपा जिला कार्यालय, दरभंगा में आज जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण मन्ना की अध्यक्षता में एनडीए के नवनिर्वाचित विधायकों व पंचायत अध्यक्षों का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी, मोर्चा–प्रकोष्ठ के संयोजक और मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे। अभिनंदन समारोह में एनडीए विधायकों ने जनता और कार्यकर्ताओं के भरोसे के लिए आभार जताते हुए क्षेत्रीय विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही। दरभंगा ग्रामीण विधायक ईश्वर मंडल ने कहा कि जनता के ऐतिहासिक विश्वास को वे विकास काम के जरिए मजबूत करेंगे। सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य उनकी मुख्य प्राथमिकताएं होंगी। बेनीपुर में अधूरे सभी प्रोजेक्ट जल्द पूरे होंगे बेनीपुर विधायक विनय चौधरी ने कहा कि एनडीए सरकार सुशासन और विकास की नीति पर काम कर रही है और बेनीपुर में अधूरे सभी प्रोजेक्ट जल्द पूरे होंगे। केवटी विधायक मुरारी मोहन झा ने कहा कि केवटी को मॉडल विधानसभा बनाने के लिए वे योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाएंगे। युवाओं के रोजगार को लेकर विशेष पहल हायाघाट विधायक रामचंद्र प्रसाद ने बाढ़ नियंत्रण, कृषि सहायता और युवाओं के रोजगार को लेकर विशेष पहल की घोषणा की। जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण मन्ना ने सभी जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि जनता का विश्वास एनडीए के काम और नीतियों की जीत है। प्रदेश महामंत्री राकेश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भरता की दिशा में ऐतिहासिक प्रगति कर रहा है। उन्होंने युवाओं, महिलाओं, स्थानीय उद्योगों, कृषि तकनीक और स्टार्टअप को आत्मनिर्भर भारत के मुख्य स्तंभ बताते हुए कार्यकर्ताओं से अभियान को घर-घर तक पहुंचाने की अपील की। संकल्पों को मजबूत करने का अवसर आरएसएस विभाग प्रचारक रविशंकर ने कहा कि संघ का सौवां साल केवल उत्सव नहीं, बल्कि राष्ट्र सेवा और सामाजिक समरसता के संकल्पों को मजबूत करने का अवसर है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से प्रत्येक परिवार तक संपर्क बढ़ाने, सेवा काम का विस्तार करने और राष्ट्रहित के विषयों पर जनजागरण तेज करने की अपील की। मंत्री रमा निषाद का दरभंगा आगमन, पाग-अंगवस्त्र से हुआ सम्मानित बिहार सरकार की पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री रमा निषाद आज जिला अतिथि गृह, दरभंगा पहुंचीं, जहां भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मुकुंद चौधरी ने मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग व अंगवस्त्र से उनका स्वागत किया। मंत्री रमा निषाद ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पारदर्शिता के साथ अंतिम पंक्ति तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए विभाग निरंतर काम कर रहा है। मंत्री रमा निषाद ने दरभंगा स्थित ओबीसी कल्याण छात्रावास, राज हाई स्कूल परिसर और जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास का निरीक्षण किया।उन्होंने व्यवस्थाओं, साफ-सफाई, भवन स्थिति, सुरक्षा और सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण करते हुए कई जगह तत्काल सुधार के निर्देश दिए। मंत्री ने स्पष्ट चेतावनी दी- “कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
https://ift.tt/kGrYgL5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply