DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मंत्री कृष्ण बेदी का रोहतक का VIDEO वायरल:स्टेडियमों में खामी के सवाल पर हंसकर कहा-कहां है लिस्ट दो; जर्जर पोल से नेशनल प्लेयर की जान गई

हरियाणा के रोहतक जिले के लाखनमाजरा स्टेडियम में जर्जर बॉस्केटबॉल पोस्ट गिरने से नेशनल प्लेयर हार्दिक की मौत हुई। इसके बाद सत्ता और विपक्ष के नेता लगातार पीड़ित परिवार के प्रति सांत्वना जताने पहुंच रहे हैं। इसी बीच हरियाणा सरकार के मंत्री कृष्ण बेदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। मंत्री का यह वीडियो 9 नवंबर को रोहतक का है। जहां मंत्री बेदी क्रिकेटर शेफाली वर्मा के रोहतक लौटने पर स्वागत समारोह में हिस्सा लेने गए थे। इसी दौरान मीडिया ने मंत्री से सवाल किया था कि रोहतक के खेल स्टेडियमों के हालात बड़े खराब हैं। यहां पर निरीक्षण कर सुधार करवा दीजिए। इस पर मंत्री ने हंसते हुए उल्टा सवाल दागा। कहा-आपके पास ऐसे कितने स्टेडियम की लिस्ट है। आप लिस्ट दे दीजिए, हम चेक करवा लेते हैं। आपकी शंका दूर कर देंगे। मंत्री ने सवाल पर कहा था कि आप कुछ भी कहते रहिए, उससे फर्क थोड़ी पड़ेगा। आप मुझे वो लिस्ट दीजिए, या फिर मैं अधिकारियों को कह करके, डीसी को बोल करके चेक करवाता हूं। डीसी साहब यहां पर हैं, आप जो-जो बताएंगे, उन्हें चेक करके शाम तक आपको बता देंगे। मीडिया ने सवाल करते हुए कहा कि ये लिस्ट भी हमें देनी होगी, आप खुद चेक करवाइए। मंत्री ने कहा कि अरे पूछ तो आप रहे हैं। इसी दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा था कि अरे मेरे मित्रों आज खुशी का दिन है, ये फिर किसी दिन पूछ लेना। मौत के बाद लगा नेताओं का जमावड़ा
लाखनमाजरा गांव में 25 नवंबर को हुए हादसे के दौरान बास्केट बाल खिलाड़ी 16 वर्षीय हार्दिक की मौत हो गई थी। इसके बाद गांव में नेताओं का जमावड़ा लग गया है। खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम, सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा, इनेलो प्रमुख अभय चौटाला गांव में परिवार से मिलकर शोक व्यक्त कर चुके हैं। इसके अलावा पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर सवाल भी उठाया। इससे पहले 23 नवंबर को बहादुरगढ़ के शहीद ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम में भी इसी तरह प्रैक्टिस के दौरान बॉस्केटबॉल पोल गिरने से 15 वर्षीय खिलाड़ी अमन घायल हो गया था, जिसकी भी 25 नवंबर को मौत हो गई थी। यहां पढ़िए, दीपेंद्र हुड्‌डा और खिलाड़ी के पिता ने क्या कहा… प्रदेश सरकार की अब तक 4 कार्रवाई… मंत्री बेदी की सफाई- मैंने तो उसी दिन DC को कहा था
बयान का वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री कृष्ण बेदी ने सफाई दी। बोले- मैंने तो रोहतक DC को उसी दिन स्टेडियमों के निरीक्षण के लिए कह दिया था। अब डीसी सचिन गुप्ता से मैंने फोन कर उसके बारे में जानकारी ली तो डीसी ने बताया कि उन्हें खामियों वाले स्टेडियम की लिस्ट मीडिया ने उपलब्ध नहीं करवाई थी। ——————- ये खबर भी पढ़ें रोहतक में बास्केटबॉल पोल गिरने से नेशनल प्लेयर की मौत,VIDEO:प्रैक्टिस करते वक्त छाती पर गिरा 750 किलो का पोल; बहादुरगढ़ में भी ऐसा ही हादसा रोहतक के लाखनमाजरा में बास्केटबॉल खेलते समय एक खिलाड़ी की पोल गिरने से मौत हो गई। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें खिलाड़ी बास्केटबॉल कोर्ट में प्रैक्टिस करता दिखाई दे रहा है। जैसे ही वह दौड़कर बास्केटबॉल पोल पर लटकता है, वैसे ही पूरा पोल टूटकर उसकी छाती पर गिर जाता है। इस पोल का वजन करीब 750 किलोग्राम बताया गया है। इसमें खिलाड़ी की मौत हो जाती है। (पूरी खबर पढ़ें)


https://ift.tt/QNxk9U7

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *