सूबे के ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी सोमवार को गोपालगंज पहुंचे और सुप्रसिद्ध थावे दुर्गा मंदिर में माता भवानी की पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में गरीब और असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण भी किया। मंत्री अशोक चौधरी के साथ बरौली विधायक मंजीत सिंह और गोपालगंज के एमएलसी राजीव कुमार भी मौजूद रहे। पूजा-अर्चना के बाद पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने कहा कि नववर्ष के अवसर पर माता रानी के दरबार में आकर देश और प्रदेश की सुख-समृद्धि, साथ ही सभी लोगों के स्वास्थ्य और कल्याण की प्रार्थना की है। उन्होंने सभी के लिए नया साल मंगलमय होने की कामना भी की। विशेष शिवलिंग का स्वागत मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि महावीर मंदिर न्यास समिति द्वारा विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग उत्तर प्रदेश से बिहार के कुचायकोट चेक पोस्ट होते हुए गोपालगंज पहुंचा है। यह शिवलिंग करीब 15 दिनों के बाद मोतिहारी में स्थापित किया जाएगा। अशोक चौधरी ने कहा कि आज का गोपालगंज आगमन इसी शिवलिंग के स्वागत के सिलसिले में किया गया है। उन्होंने थावे मां से प्रार्थना की कि कुणाल साहब का मंदिर निर्माण का सपना सफल हो और सभी धार्मिक कार्य संपन्न हों। थावे मंदिर चोरी पर कड़ी चेतावनी मंत्री ने थावे दुर्गा मंदिर में हाल ही में हुई चोरी की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि प्रशासन इस मामले में कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने साफ किया कि ऐसे दुष्ट प्रवृत्ति के लोग, चाहे किसी भी जाति या धर्म के हों, धार्मिक आस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। गरीबों और आम लोगों के लिए संवेदनशीलता मंत्री अशोक चौधरी ने अपने दौरे के दौरान गरीब और जरूरतमंद लोगों के प्रति संवेदनशीलता भी दिखाई। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों और असहाय लोगों के लिए हमेशा तत्पर है और उनका सहयोग सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय लोग उपस्थित थे। उन्होंने मंत्री के दर्शन और कंबल वितरण कार्यक्रम का स्वागत किया।
https://ift.tt/Wl560TR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply