भीम आर्मी चीफ और उत्तर प्रदेश के सांसद चंद्रशेखर आजाद ‘रावण’ की मुजफ्फर नगर के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में होने वाली संविधान रैली से पहले सोशल मीडिया पर नया विवाद खड़ा हो गया है। रैली भले राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों के लिए रखी गई हो, लेकिन यह चंद्रशेखर की एक्स गर्लफ्रेंड डॉ. रोहिणी घावरी के तीखे पोस्ट के चलते अचानक सुर्खियों में आ गई है। इंदौर की रहने वाली डॉ. रोहिणी घावरी ने सोशल मीडिया पर चंद्रशेखर को सीधे लहजे में चुनौती देते हुए लिखा- “चंद्रशेखर के मंच से अगर किसी ने मुझे हाथ भी लगाया तो पूरा देश देखेगा इसका महिला सम्मान।” उन्होंने आगे लिखा कि चंद्रशेखर समाज को भ्रमित कर मुख्यमंत्री बनने के सपने देख रहा है, जबकि अब वह उसकी संसदीय ताकत को भी चुनौती देने में पीछे नहीं हटेंगी। पोस्ट में रोहिणी ने कहा- “तेरे आकाओं को ही तेरे खिलाफ कर दिया मैंने। अब उसका असर देख, बैठ के क्या-क्या होता है।” रोहिणी के इन पोस्टों के बाद न सिर्फ सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है, बल्कि रैली को लेकर पुलिस और प्रशासन भी अतिरिक्त सतर्कता बरतने में जुट गया है। अब सबकी नजरें 26 नवंबर की रैली पर टिकी हैं, जहां दोनों के आमने-सामने आने की अटकलें भी लगाई जा रही हैं। रोहिणी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा- चंद्रशेखर के मंच पर जाने से पुलिस मुझे रोकेगी नहीं, बल्कि मेरे साथ जाएगी। पूरी सुरक्षा देगी ! बस देखते जाओ और इंतजार करो 26 नवंबर का। मिलते हैं संविधान दिवस पर !! बेटी मैं बाबा साहब की रोहिणी ने एक अन्य पोस्ट में लिखा कि ‘मंच चंद्रशेखर का, लोग चंद्रशेखर के, लेकिन शपथ डॉ. रोहिणी घावरी की! मंच पर आकर तेरे साथ ही बैठूंगी, स्पीच भी दूंगी। यही सपना था ना तेरा कि हम एक मंच पर होंगे। वो सपना अब मैं पूरा करूंगी। देखते जा अब तमाशा। हिम्मत है तो रोक के बता देना। दरअसल तीन दिन पहले रोहिणी ने चंद्रशेखर आजाद को चुनौती देते हुए पोस्ट किया था कि ‘मेरे मम्मी-पापा मेरे भगवान हैं। उन्हें थोड़ी भी तकलीफ पहुंचाने की कोशिश भी मत करना। वरना इंडिया आकर अपनी ताकत दिखाऊंगी। अमित शाह भी बचा नहीं पाएंगे। तेरी लड़ाई मुझसे है न। मुझसे लड़। पूरे देश में मेरे खिलाफ FIR करा, मेरी हत्या करा दे, जो करना है कर। लेकिन मेरे परिवार को बीच में मत ला।’ डॉ. रोहिणी घावरी इंदौर के बीमा अस्पताल में काम करने वाली सफाईकर्मी की बेटी हैं। वह 2019 में हायर एजुकेशन के लिए स्विट्जरलैंड गई थीं। पढ़ाई के दौरान ही वह और चंद्रशेखर एक दूसरे के संपर्क में आए थे। तीन साल तक रिलेशनशिप में रहे। बाद में रोहिणी ने चंद्रशेखर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए। फिलहाल, डॉ. रोहिणी घावरी स्विट्जरलैंड में जॉब कर रही हैं। एनजीओ भी चला रही हैं। पढ़िए, डॉ. रोहिणी घावरी के दोनों ट्वीट…
सुसाइड की धमकी दे चुकी हैं
करीब दो महीने पहले पीएचडी स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी ने X पर सुसाइड की धमकी दी थी। रोहिणी ने 4 घंटे के अंदर तीन पोस्ट किए थे। एक पोस्ट में रोहिणी ने चंद्रशेखर, उनकी पत्नी और बच्चे की तस्वीर पोस्ट की थी। जिसमें लिखा- मेरा जीवन बर्बाद कर के खुशियां मना रहा है। आज ही तेरे नाम पर जहर खाऊंगी। तूने मुझे खत्म कर दिया। रोहिणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पीएमओ को टैग करते हुए लिखा था- मेरी लाश भी भारत वापस मत लाना। किसी ने नहीं सुनी मेरी। सब अपराधी का साथ देते रहे। तुम सब को मेरा अंतिम अलविदा। ये खबर भी पढ़ें… डॉ. रोहिणी ने चंद्रशेखर के साथ का ऑडियो वायरल किया डॉ. रोहिणी घावरी ने सांसद चंद्रशेखर आजाद पर मायावती और कांशीराम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए एक ऑडियो वायरल किया है। उन्होंने फेसबुक लाइव में कहा कि चंद्रशेखर ने दलित आंदोलन का मजाक बनाया और उनके समर्थक उन्हें बदनाम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सहारनपुर घटना में चंद्रशेखर की कोई भूमिका नहीं थी और अब वह अपनी गरिमा की लड़ाई लड़ रही हैं। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/z1G4Dr2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply