बिहार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रभारी मंगल पांडेय ने बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में संभावित हार की आशंका से ममता दीदी बौखलाई हुई हैं। इसी वजह से वह भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार के बाद पश्चिम बंगाल में शुरू किए गए मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का पुरजोर विरोध कर रही हैं। मंगल पांडेय ने कहा कि ममता बनर्जी का विरोध केवल SIR तक सीमित नहीं है, बल्कि उनका उद्देश्य पूरे राज्य में भ्रम और अशांति फैलाना है। तृणमूल कांग्रेस सरकार घुसपैठियों का संरक्षण कर रही है और SIR के माध्यम से उनके नाम हटने के डर से टीएमसी बौखलाहट में गलत बयानबाजी कर रही है। घुसपैठियों की संरक्षक बन चुकी हैं ममता बनर्जी मंगल पांडेय ने याद दिलाया कि जब पश्चिम बंगाल में वाममोर्चा की सरकार थी, तब खुद ममता बनर्जी संसद में घुसपैठियों को देश से बाहर करने की मांग करती थीं। लेकिन अब वही ममता बनर्जी वर्षों से घुसपैठियों की रक्षा में लगी हुई हैं। मुर्शिदाबाद की हालिया घटना ने उनकी हिंदू विरोधी और मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति को पूरी तरह उजागर कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ‘मिट्टी-मानुष’ की बात करती हैं, लेकिन वोट बैंक बचाने के लिए देश की एकता और सुरक्षा दांव पर लगाने से भी नहीं हिचकतीं। SIR का विरोध कर वे पूरे देश में अराजकता फैलाने की साजिश कर रही हैं। केंद्र, चुनाव आयोग और भाजपा का विरोध कर अराजकता फैलाने की मंशी पांडेय ने कहा कि उत्तर 24 परगना के बनगांव में SIR के खिलाफ ममता बनर्जी द्वारा की गई रैली में दिए गए बयान यह स्पष्ट करते हैं कि उनका असली मकसद केंद्र सरकार, चुनाव आयोग और भाजपा का विरोध करना है। देश में अस्थिरता पैदा करने की कोशिश की जा रही है। बीजेपी विधायकों का पैर तोड़ने वाली भाषा लोकतंत्र पर हमला पश्चिम बंगाल की एक टीएमसी विधायक द्वारा यह कहे जाने पर कि अगर भाजपा ने ज्यादा कुछ किया तो ‘उनके विधायकों के पैर तोड़ देंगे’, इस पर मंगल पांडेय ने कहा कि देखिए, इन लोगों की बयानबाजी ही बता देती है कि ये लोकतंत्र की किस तरह हत्या कर रहे हैं। हालात देखिए, और दो युवराज घूम-घूमकर वोट चोरी का आरोप लगा रहे थे, बिहार की जनता ने उन्हें कहां पहुंचा दिया, यह भी सबने देखा। उन्होंने कहा कि बंगाल में भाजपा की पकड़ मजबूत हो रही है और मैं बंगाल जा रहा हूं, वहां से ममता बनर्जी की विदाई होगी। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की तरह ही बंगाल में भी भाजपा की सरकार बनेगी। सीवान की लूट पर कहा-अपराधी बचेंगे नहीं सिवान में दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान में हुई लूट की घटना पर भी उन्होंने कहा कि घटना के तुरंत बाद सात अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, उनके पास से मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है। यह बिहार है, यहां अपराध कीजिएगा तो बचेंगे नहीं। सभी अपराधियों को ढूंढकर गिरफ्तार किया जाएगा।
https://ift.tt/YNDOT3r
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply