सिटी रिपोर्टर| गढ़पुरा बखरी विधानसभा क्षेत्र ही नहीं पूरे बिहार की बात करते हैं। जो भी भ्रष्ट पदाधिकारी हैं बख्शे नहीं जाएंगे। वे जेल जाएंगे। सरकार इसके प्रति सख्त है, पुख्ता सबूत दें। कार्रवाई होगी। भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उक्त बातें रविवार को स्वर्गीय जटाशंकर ठाकुर स्मृति सेवा संस्थान द्वारा सोनमा दुर्गा स्थान परिसर स्थित तरुण नाट्य कला परिषद रंग मंच पर आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए बखरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री संजय पासवान ने कही। उन्होंने कहा कि जनता मालिक होते हैं। अफसर नौकर होते हैं। मंत्री ने लोगों को बिचौलिए से बचकर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि मैं बखरी विधानसभा क्षेत्र में अकेले आशीर्वाद मांगने आया था। लेकिन यहां के मतदाताओं ने मुझे भरपूर आशीर्वाद दिया है। बखरी मां के समान है। बखरी का बेटा हूं। भाई व बेटा बनकर बखरी विधानसभा क्षेत्र की सेवा करूंगा। यह विधानसभा क्षेत्र रामविलास पासवान का कर्मभूमि रही है। इसकी सेवा करने का मौका मिला है। स्टेप बाय स्टेप काम करेंगे। विधानसभा क्षेत्र की जो भी मांगे है उसे मैं पूरा करने का भरसक प्रयास करूंगा। हम काम करना चाहते हैं। जिसके बल पर मतदाता मालिकों के दिलों पर राज करना चाहता हूं। 24 घंटे सेवा के लिए तत्पर हूं। मंत्री ने लोगों को पांच साल में बखरी विधानसभा क्षेत्र के विकास करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि जल्द ही बखरी में फूड प्रोसेसिंग की स्थापना होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वर्गीय जटाशंकर ठाकुर स्मृति सेवा संस्थान के अध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर एवं सचिव पंकज कुमार ठाकुर ने की।
https://ift.tt/YiE6DZc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply