जमुई के गिद्धौर थाना क्षेत्र के भौराटांड़ मुसहरी गांव में हुए चाकूबाजी कांड के 85 दिन बाद घायल युवक की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान बीरेंद्र मांझी के पुत्र टुनटुन मांझी के रूप में हुई है। युवक ने गुरुवार को दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन गुरुवार दोपहर शव को सदर अस्पताल जमुई लेकर पहुंचे। चिकित्सकों द्वारा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। युवक की मौत से गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। 4 अक्टूबर को हुई थी घटना, विवाद के बाद मारा चाकू यह घटना 4 अक्टूबर की रात को गांव में कल्लू मांझी की पुत्री के शादी समारोह के दौरान हुई थी। मृतक के छोटे भाई सिंटू कुमार ने बताया कि बारात आने के बाद डीजे पर नाच-गान चल रहा था, तभी बारातियों और कुछ शरारती तत्वों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर बीच-बचाव के दौरान कल्लू मांझी, आज़ाद मांझी, ढेका मांझी, रूपेश मांझी, मिंटू मांझी सहित अन्य लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। इसी क्रम में टुनटुन मांझी के पेट में चाकू मार दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल टुनटुन मांझी को पहले सदर अस्पताल जमुई लाया गया था। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पीएमसीएच पटना रेफर किया गया। करीब 85 दिनों तक चले इलाज के बाद आखिरकार उसकी मौत हो गई। आरोपी फरार, पुलिस जांच में जुटी परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद से सभी नामजद आरोपी फरार हैं और अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। वहीं, युवक की मौत के बाद मामला और गंभीर हो गया है। पुलिस ने बताया कि घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। गिद्धौर थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्जकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/qnTsCl1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply