समस्तीपुर शहर के ताजपुर रोड में रोज जाम में फंसने वाले शहर वासियों के लिए अच्छी खबर है। समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेल खंड के शहर के भोला टॉकीज रेलवे गुमटी नंबर 53 ए पर आरओबी निर्माण का काम 1 दिसंबर से शुरू होगा। आरओबी निर्माण को लेकर गुमती के रास्ते को बंद किया जाएगा। गुमती बंद किए जाने की स्थिति में जिला प्रशासन ने नया ट्रैफिक चार्ट जारी किया है। जिला प्रशासन की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार ऑप्शनल रास्ता को लेकर डीएम ने निरीक्षण किया है। निरीक्षण के बाद ऑप्शनल रास्ता को लेकर आधिकारिक तौर पर चार्ट जारी किया गया है। किस रास्ते का लोग करें उपयोग पूसा के तरफ से आने वाले व जाने वाले बड़े वाहन (बस, ट्रक आदि) इमली चौक से सुभाष चौक (मार्ग की चौड़ाई 5.5 मी०) ऑप्शनल रास्ते के रूप में उपयोग कर सकते हैं। पूसा के तरफ से आने वाले छोटे वाहन (02 पहिया, 04 पहिया) गुरगुरी चौक से शंभू पट्टी चौक और पूसा की तरफ जाने वाले छोटे वाहन (02 पहिया, 04 पहिया) जेल चौक से गुरगुरी चौक ऑप्शनल रास्ते के रूप में उपयोग कर सकते है। (मार्ग की चौड़ाई-3.50 मीटर)। पूसा से आने वाले छोटे वाहन (02 पहिया, 04 पहिया) L.C No. 55C होते हुए दूधपुरा चौक से समस्तीपुर शहर में प्रवेश कर सकते है। यह मार्ग ONE-WAY रहेगा। (मार्ग की चौड़ाई-3.0 मीटर)। समस्तीपुर से पूसा की तरफ जाने वाले छोटे वाहन (02 पहिया, 04 पहिया) धर्मपुर चौक से L.C No. 54C होते हुए पूसा की तरफ प्रस्थान करेंगे। यह मार्ग ONE-WAY रहेगा। (मार्ग की चौड़ाई-3.0 मीटर) लंबे समय से लोग रोडओवर ब्रिज निर्माण की कर रहे हैं मांग यहां बता दे कि लंबे समय से इस रेलवे गुमटी पर लोग रोड ओवर ब्रिज निर्माण की मांग कर रहे हैं, जिसको लेकर लगातार आंदोलन भी किया जा रहा है। रोड ओवर ब्रिज के निर्माण होने पर समस्तीपुर शहर में लगने वाले जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी। अभी यहां रोज करीब 75 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का आवाजाही होती है, जिस कारण प्रत्येक 15 मिनट पर रेलवे गुमती बंद की जाती है।
https://ift.tt/7Rw3zne
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply