भोजपुर में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर हेरोइन के साथ एक महिला समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों की गिरफ्तारी नवादा थाना क्षेत्र से हुई है। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में मादक पदार्थ, नकद और तस्करी से जुड़े अन्य सामान बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में बहीरो मोहल्ला वार्ड संख्या-45 निवासी परदोश पासवान और श्रीटोला वार्ड संख्या-36 निवासी मिथिलेश पासवान की पत्नी रिंकी देवी शामिल है। तलाशी के दौरान कुल 15.17 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया, जिसे 96 पुड़िया में पैक किया गया था। इसके अलावा छह मोबाइल, 3,750 रुपए कैश, एक रबर बैंड और पुड़िया बनाने में इस्तेमाल कागज भी जब्त किए गए हैं। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी इस संबंध में बुधवार को पुलिस अधीक्षक राज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नवादा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि श्रीटोला-बहीरो रेलवे लाइन के पास एक महिला के द्वारा मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसका सत्यापन कराया गया। इसके बाद थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान मौके से दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी में उनके पास से हेरोइन की पुड़िया बरामद की गई। इसके बाद दोनों की निशानदेही पर उनके घरों पर भी छापेमारी की गई, जहां से मोबाइल समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई। इस कार्रवाई के दौरान एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। जिसने जांच के बाद बरामद पदार्थ के मादक होने की पुष्टि की। छापेमारी दल में अपर थानाध्यक्ष राजू कुमार, दारोगा दीपक कुमार, महिला पुलिस पदाधिकारी निशा भारती समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। पुलिस ने नवादा थाना में दोनों आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। साथ ही पुलिस पूछताछ के दौरान इनके नेटवर्क और अन्य संलिप्त तस्करों के बारे में जानकारी जुटा रही है। पुलिस का कहना है कि मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
https://ift.tt/9qf0lZN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply