भोजपुर में पहली ही पोस्टिंग में 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पंचायत सचिव को निगरानी की टीम ने रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। मामला आरा सदर प्रखंड कार्यालय का है, जहां शिकायत के बाद मंगलवार को विशेष निगरानी विभाग की टीम पहुंची और आरोपी को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, पंचायत सचिव शेखपुरा जिले के कुसुमा हॉल्ट का रहने वाला है। वो आरा सदर प्रखंड के दौलतपुर पंचायत में पिछले तीन सालों से पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत हैं। पकड़े गए पंचायत सचिव का पहला पोस्टिंग है। स्पेशल निगरानी विभाग को पंचायत सचिव के खिलाफ दी गई थी शिकायत विशेष निगरानी विभाग के DSP चंद्र भूषण ने बताया कि स्पेशल निगरानी विभाग को एक शिकायत दर्ज कराई गई थी कि दौलतपुर पंचायत के पंचायत सचिव जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए 10 हजार रुपए का रिश्वत मांगा गया है। शिकायत मिलने के बाद सत्यापन कराया गया, जांच के दौरान आरोप सही पाया गया। पंचायत सचिव की ओर से 20 हजार रुपए की डिमांड की गई थी, लेकिन शिकायतकर्ता के काफी अनुरोध के बाद पंचायत सचिव ने 10 हजार लेने की बात कही थी। इस दौरान पंचायत सचिव की ओर से बताया कि बीडीओ तक पैसा पहुंचना पड़ता है, इसलिए इससे कम नहीं हो सकता है। शिकायतकर्ता बोली- जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए 4 महीने से चक्कर काट रहे थे मोतिहारी के पीपरा के रहने वाले शिकायतकर्ता नवीन कुमार सिंह ने बताया कि अपनी बेटी की शादी दरियापुर गांव में की है। बेटी अपनी सास का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पिछले 4 महीने से सदर प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट रही थी। पंचायत सचिव जितेंद्र प्रसाद की ओर से कहा गया कि जब तक पैसा नहीं देंगे, तब तक आपका जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनेगा। प्रमाण पत्र बनाने के लिए मैने बीडीओ से फॉर्म पर हस्ताक्षर भी करवाया था। जब मैने बीडीओ से साइन करवाया तब पंचायत सचिव ने हम पर आग बबूला हो गया। पंचायत सचिव की ओर से चार महीनों से दौड़ाया जा रहा था। हम मोतिहारी से यहां आते थे, लेकिन घूसखोर पंचायत सचिव कभी रहम नहीं आया। इसके बाद मैने 29 दिसंबर को विशेष निगरानी में शिकायत दर्ज कराई। टीम के एक सदस्य मेरे साथ पंचायत सचिव के पास गए। सत्यापन में सही पाया गया। आज प्रखंड कार्यालय के उप प्रमुख के चैंबर के बगल में हमसे पैसा लेकर टेबल के नीचे रख रहा था, तभी विशेष निगरानी की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
https://ift.tt/tX0Mdxg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply