भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम घर के बाहर दरवाजे पर गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई। वो खेल रहा था, इसी दौरान हादसा हो गया। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। परिजन की ओर से ठंड लगने के कारण मौत की आशंका जताई जा रही है। मृत बालक शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर नगर वार्ड नंबर-10 निवासी संजय धानुक का 8 वर्षीय बेटा श्लोक कुमार है। जो तीसरी कक्षा का छात्र था। बच्चे को इलाज के लिए बिहिया पीएचसी ले जाया गया था इधर, मृत बालक के दादा भरत धानुक ने बताया कि मंगलवार कि देर शाम वह घर के बाहर दरवाजे पर खेल रहा था। तभी अचानक गिर पड़ा। इसके बाद पड़ोस के लोगों ने कहा कि आपका बच्चा गिर गया है। जिसके बाद परिजन वहां पहुंचे और उसे इलाज के लिए बिहिया पीएचसी से आरा सदर अस्पताल ले आए। जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया। दादा भरत धानुक ने अचानक ठंड लग जाने के कारण अपने पोते की मौत होने की बात कही है। बताया जाता है कि अमृत बालक अपने 4 भाइयों में तीसरे स्थान पर था। उसके परिवार में मां चंद्रकला देवी व तीन भाई अंकुश कुमार, विवेक कुमार और आदित्य कुमार है। घटना के बाद मृत बालक की मां चंद्रकला देवी और परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।
https://ift.tt/EVJ93xW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply