भोजपुर में आज बदमाशों ने घर में घुसकर एक नवविवाहिता की हत्या कर दी। मृतक महिला का सिर फट गया है। डॉक्टर गोली लगने की पुष्टि नहीं कर रहे है। मामला अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के अगिआंव बाजार गांव का है। मृतका के ससुर का कहना है कि उन्होंने गांव के एक शख्स से एक लाख रुपए कर्ज लिया था। 80 हजार रुपए दिए थे और 35हजार रुपए देने बाकी थे। इसलिए उन्होंने हमें जान से मारने की धमकी दी थी। बदमाशों ने बहू की आज गोली मार कर हत्या कर दी है। घटना की सूचना मिलते ही अगिआंव बाजार थानाध्यक्ष शैलेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और एफएसएल की टीम को बुलाया गया। तब घटनास्थल से एफएसएल की टीम साक्ष्य को इकट्ठा किया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। मृतका के ससुर ने ब्याज के पैसे के लेनदेन के विवाद को लेकर महिला की गोली मारकर हत्या करने की बात कही है। मृतका अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के अगिआंव बाजार गांव निवासी मणि कुमार की 20 साल की पत्नी निराशा कुमारी उर्फ दुर्गावती कुमारी है। 6 महीने पहले हुई थी शादी मृतका के ससुर चक्रवर्ती गुप्ता ने बताया कि अपने बेटे की शादी की पीरो थाना क्षेत्र के पचरुखिया गांव निवासी दयालु शाह उर्फ लीलू शाह की बेटी से 4 जून 2025 को बड़े ही धूमधाम से की थी। कहा कि मेरी बहू अपने कमरे में सो रही थी, तभी हथियारबंद अपराधियों ने खिड़की की तरफ से आकर उसके सिर में गोली मार दी। तिलक गांव के रहने वाले एक व्यक्ति से हमने कर्ज के रूप में एक लाख रुपया लिया था। जिसके एवज में हमने धीरे–धीरे 80 हजार रुपए वापस कर दिए थे। बीस हजार बकाया और पंद्रह हजार रुपए सुध का पैसा बाकी था। हमने कहा था कि धीरे–धीरे सभी पैसों को दे देंगे। लेकिन वो कहने लगा कि मुझे आज बाकी पैसा चाहिए। पैसे को लेकर उसने मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी थी। उसने मेरी पत्नी से कहा कि तुम एक रात मेरे साथ सो जाओ, हम तुम्हारा सारा पैसा माफ कर देंगे। इसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। जब मेरी बहू अपने पति को चाय पीने के लिए जगा रही थी, तभी खिड़की की तरफ से हथियारबंद अपराधियों ने उसे गोली मार दिया और आराम से भाग निकले। भागते हुए अपराधियों को हमने देखा भी है। पीरो एडीपीओ के.के सिंह ने कहा कि पूरा मामला संदेहास्पद लग रहा है। परिजनों ने गोली मारने का आरोप लगाया गया है। लेकिन डॉक्टर ने साफ इनकार कर दिया है। बताया जाता है मृतका तीन बहन और दो भाई में सबसे छोटी थी। दिनदहाड़े इस वारदात के बाद परिवार में दहशत का माहौल कायम है।
https://ift.tt/A9bM3FS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply