भोजपुर में मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। नए साल के जश्न से पहले लग्जरी कार से 3 लाख की शराबर बरामद की गई है। मौके से एक तस्कर की गिरफ्तारी हुई है। विभाग की यह कार्रवाई जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। जिसके तहत जिलेभर में लगातार वाहन जांच और छापेमारी की जा रही है। सहायक आयुक्त मद्य निषेध रजनीश के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि लग्जरी क्रेटा कार से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब की तस्करी की जा रही है। इसी आधार पर सलेमपुर-आरा रोड स्थित मझौआ के पास वाहन जांच के दौरान बिना नंबर की कार को रोका गया। पटना जिले का रहने वाला है ड्राइवर तलाशी लेने पर कार से अलग-अलग ब्रांड की शराब मिला, जो कुल 241.920 लीटर है। अनुमानित कीमत करीब 3 लाख रुपए बताई जा रही है। जांच में यह भी सामने आया कि यह शराब उत्तर प्रदेश से पटना ले जाई जा रही थी। मौके से वाहन चालक रवि कुमार को गिरफ्तार किया गया। जो पटना जिले के परसा बाजार थाना क्षेत्र का रहने वाला है। कार्रवाई में निरीक्षक प्रकाश चंद्र, अवर निरीक्षक शिवम कुमार झा, सहायक अवर निरीक्षक रवि कुमार, मद्य निषेध सिपाही, सैप और होमगार्ड के जवान शामिल थे। अलर्ट मोड में प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए जिले में लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। आने वाले दिनों में यह कार्रवाई और तेज की जाएगी। नए साल के जश्न को लेकर विभाग की टीम सतर्क है और सीमा से सटे इलाकों में विशेष निगरानी बढ़ा दी गई है।
https://ift.tt/qNfjEy8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply