भोजपुर के कोईलवर इलाके के छोटका चंदा गांव में करीब 12 बीघा जमीन को लेकर शनिवार को हुई मारपीट और फायरिंग की घटना के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इस घटना में गोली लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। गोली से घायल विनोद कुमार के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में दूसरे पक्ष के मनीष कुमार, उमाशंकर उर्फ भोंदू, रामजी राय, अनिल कुमार, अरुण कुमार, विनोद कुमार और राकेश कुमार को नामजद आरोपी बनाया गया है। वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से कन्हैया राय के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में मंतोष कुमार, रामजी राय, धनपत राय, बिजेंद्र राय, रामभजन राय और भोला राय (सभी निवासी छोटका चंदा गांव) को आरोपी बनाया गया है। पहले पक्ष से श्रीराम राय, दूसरे पक्ष से तीन लोग गिरफ्तार सदर एसडीपीओ-2 रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में प्रथम पक्ष से श्रीराम राय को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दूसरे पक्ष से उमाशंकर राय, मनीष कुमार और रामजी राय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। शेष नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर छोटका चंदा गांव में 12 बीघा जमीन के विवाद को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए थे। देखते ही देखते विवाद ने उग्र रूप ले लिया और लाठी-डंडे तथा ईंट-पत्थर चलने लगे। इसी दौरान फायरिंग की घटना भी हुई, जिसमें शिवभजन राय के बेटे विनोद कुमार को गोली लग गई। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मारपीट और फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल घटना के दौरान मारपीट और फायरिंग का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिससे इलाके में दहशत फैल गई थी। इधर, कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तमचंद ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बाइक लगाने और हटाने को लेकर शुरू हुआ विवाद बाद में जमीन विवाद से जुड़कर हिंसक हो गया। फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य है, लेकिन एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।
https://ift.tt/6okSFat
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply