भोजपुर के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जिला नियोजनालय की ओर से 17 दिसंबर को कृषि भवन, आरा कैंपस में जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनी होंडा कंपनी की ओर से ऑन-द-स्पॉट चयन किया जाएगा। जॉब कैंप सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। यह जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी ने दी है। जॉब कैंप में भोजपुर के बेरोजगारों को दो अलग-अलग पदों हेल्पर और मैकेनिक के लिए रोजगार का अवसर मिलेगा। कंपनी कुल 25 पदों पर भर्ती करेगी, जिसमें हेल्पर के 15 और मैकेनिक के 10 पद शामिल हैं। चयनित अभ्यर्थियों को 6000 रुपए से 15,000 रुपए तक का मासिक वेतन दिया जाएगा। क्वालिटी होंडा,भोजपुर अभ्यर्थी को चयनित करेगा। केवल पुरुष अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे इस जॉब कैंप में केवल पुरुष अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। आवेदन के लिए आयु सीमा 20 से 35 साल तक निर्धारित की गई है। शैक्षणिक योग्यता नन मैट्रिक मांगी गई है। चयन प्रक्रिया के लिए आने वाले अभ्यर्थियों को निबंधन प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, बायोडाटा और सभी जरूरी प्रमाण पत्रों की मूल प्रति साथ लाना अनिवार्य है। नियोजनालय ने स्पष्ट किया है कि इस जॉब कैंप में भाग लेने वाले सभी आवेदकों का NCS पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर पंजीकरण अनिवार्य है। जो उम्मीदवार अभी तक निबंधित नहीं हुए हैं, वे ऑनलाइन निबंधन कर सकते हैं। इसके अलावा जिला नियोजनालय, भोजपुर में भी ऑनलाइन निबंधन की सुविधा उपलब्ध है। जॉब कैंप में प्रवेश मुफ्त रहेगा। जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि नियोजनालय की भूमिका इस पूरी प्रक्रिया में केवल सुविधा प्रदाता के रूप में होगी। चयन की पूरी जिम्मेदारी कंपनी की होगी। जिला प्रशासन ने सभी इच्छुक और योग्य बेरोजगार युवाओं से अपील की है कि वे इस अवसर का फायदा उठाते हुए जॉब कैंप में अवश्य शामिल हों। यह कैंप भोजपुर के युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
https://ift.tt/QdkbS8t
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply