भोजपुर जिले के पवना थाना क्षेत्र के धोबहा गांव में बेटे के बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग के दौरान पिता को गोली लग गई। जख्मी युवक को गोली दाहिने साइड सीने में लगी है। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसके बाद परिजन उसे आनन-फानन में इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। फिलहाल, घायल मरीज का इलाज जारी है। घायल की पहचान पवना थाना के धोबहा गांव के रहने वाले रामचंद्र यादव के बेटे विकास कुमार यादव के रूप में हुई है। बेटे के पहले जन्मदिन पर दी गई थी पार्टी घटना की सूचना मिलती ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि विकास कुमार यादव के बेटे का पहला जन्मदिन था, जिसे लेकर घर पर पार्टी का आयोजन किया गया था। बर्थडे पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग कर दी गई। जिसमें हर्ष फायरिंग के दौरान उसे गोली लग गई और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जबकि इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉक्टर विकास सिंह ने बताया कि जख्मी युवक को गोली दाहिने साइड छाती में लगी थी जो फांसी हुई थी। ऑपरेशन कर बुलेट निकाल दिया गया है और डैमेज पार्ट्स को रिपेयर कर दिया गया है। मरीज की स्थिति अभी स्टेबल है। लेकिन उसे 72 घंटे तक उसे ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। हालांकि फायरिंग किसने की यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।
https://ift.tt/gzdA6oL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply