DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

भोजपुर में बढ़ी ठंड, स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव:जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारियों, नगर निकाय को अलाव के दिए निर्देश; अलर्ट पर हेल्थ डिपार्टमेंट

जिले में बढ़ती ठंड और शीतलहर की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। बिहार मौसम सेवा केन्द्र के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 24 घंटे के दौरान भोजपुर जिले के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। तापमान में गिरावट के साथ पछुआ हवाओं के कारण शीतलहर का प्रभाव बढ़ सकता है। वहीं 19 दिसंबर से जिले में घना कोहरा छाए रहने की भी चेतावनी जारी की गई है। मौसम की इस स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने शीतलहर और ठंड से बचाव के लिए कई एहतियाती कदम उठाए हैं। सभी अंचल अधिकारियों और नगर निकायों को जरूरत के अनुसार अलाव जलाने के निर्देश दिए गए हैं। सदर अस्पताल परिसर, मौला बाग समेत चयनित स्थानों पर शीतलहर से बचाव के लिए आश्रय स्थलों का संचालन किया जा रहा है, जहां कोई भी व्यक्ति निशुल्क ठहरकर ठंड से बचाव कर सकता है। इसके अलावा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल और अन्य भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण का काम जारी स्वास्थ्य विभाग को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सिविल सर्जन को आदेश दिया गया है कि शीतलहर के दौरान सभी चिकित्सीय सेवाएं पूरी तरह क्रियाशील रहें। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ठंड से जुड़ी बीमारियों के इलाज के लिए जरूरी दवाइयों और संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। वहीं जिला सामाजिक सुरक्षा शाखा के माध्यम से जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण का कार्य भी जारी है। जिला प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि ठंड के दौरान गर्म कपड़े पहनकर ही बाहर निकलें, पौष्टिक आहार और गर्म पेय पदार्थों का सेवन करें। बुजुर्गों, बच्चों और बीपी, डायबिटीज व हृदय रोग से पीड़ित लोगों के प्रति विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। घने कोहरे के मद्देनजर वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने, फॉग लाइट का उपयोग करने और यथासंभव रात में यात्रा से बचने की अपील की गई है। किसी भी आपात स्थिति में जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 06182-221233 या 9472398730 पर सूचना देने को कहा गया है। अत्यधिक ठंड से स्कूलों के समय में बदलाव जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला दण्डाधिकारी तनय सुल्तानीया ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 के तहत आदेश जारी किया है। इसके तहत भोजपुर जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी सहित सभी कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 9 बजे से पहले और अपराह्न 3:30 बजे के बाद प्रतिबंधित रहेंगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। डीएम ने कहा कि ठंड के कारण बच्चों के बीमार पड़ने की आशंका बढ़ जाती है, इसलिए यह निर्णय एहतियातन लिया गया है। स्कूल प्रबंधन को शैक्षणिक समय पुनर्निधारित करने और अभिभावकों को सूचना देने का निर्देश दिया गया है। हालांकि बोर्ड और प्री-बोर्ड परीक्षाएं व विशेष कक्षाएं इस आदेश से मुक्त रहेंगी। प्रशासन ने अभिभावकों से बच्चों को गर्म कपड़ों में स्कूल भेजने और बीमार होने पर घर पर रखने की अपील की है।


https://ift.tt/U37zQZm

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *