आरा टाउन थाना क्षेत्र के जेल रोड स्थित स्टेट बैंक के पास पेट्रोल पंप कर्मी से लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। साजिश खुद पंप कर्मी ने ही रची थी। पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता समेत 3 को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोरसिया निवासी पेट्रोल पंप कर्मी धीरज कुमार सिंह उर्फ बंटी, अर्जुन कुमार सिंह उर्फ चुटूर और छोटू कुमार शामिल के तौर पर हुई। तीनों आपस में करीबी दोस्त बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इनके पास से चोरी की गई दो लाख साढ़े सोलह हजार रुपए कैश, घटना में इस्तेमाल बाइक और एक मोबाइल बरामद किया है। दोस्तों के साथ रची साजिश एसपी राज ने प्रेस रिलीज जारी कर पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि धीरज कुमार सिंह रोजाना पेट्रोल पंप से रकम लेकर बैंक में जमा करने जाता था। रकम हड़पने की नीयत से एक सोची-समझी साजिश रची। योजना के तहत उसने अपने ही दोस्तों को इस काम में शामिल कर लिया। सीसीटीवी और तकनीकी जांच से खुला राज घटना के दिन गुरुवार की शाम धीरज दो लाख साढ़े सोलह हजार रुपए एक बैग में लेकर जेल रोड स्थित स्टेट बैंक जा रहा था। पहले से तय योजना के अनुसार उसने अपने साथी अर्जुन कुमार सिंह उर्फ चुटूर और छोटू कुमार को बैंक के पास बुला लिया। वहां मौका पाकर उसने खुद ही बैग काटकर उसमें रखी पूरी नकदी अपने साथियों को सौंप दी। इसके बाद उसने टाउन थाना में अज्ञात बदमाशों द्वारा बैग काटकर पैसे चोरी कर लेने की मनगढ़ंत प्राथमिकी दर्ज करा दी। प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आ गई। घर से दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी मामले की गंभीरता को देखते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और तकनीकी जांच की गई। जांच के दौरान पुलिस को पंप कर्मी धीरज की गतिविधियां संदिग्ध लगी। कड़ी पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर दोनों आरोपियों को भी उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। एसपी राज ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस ऐसे मामलों में तेजी से कार्रवाई कर अपराधियों को बेनकाब करने के लिए प्रतिबद्ध है।
https://ift.tt/5jdLoag
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply