आरा-अरवल मार्ग पर जिले के सहार थाना क्षेत्र के खैरा बाजार के समीप बुधवार को बेलगाम ट्रक ने पिता-पुत्र को टक्कर मार दी। हादसे में पिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा मामूली रूप से घायल हो गया। घटना को लेकर आसपास के इलाके में काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान सहार थाना क्षेत्र के बजरैया गांव के रहने वाले 80 साल के सभा सिंह के रूप में हुई है। सभा सिंह पेशे से किसान थे। मृतक सभा सिंह के बेटे की पहचान 45 साल के उमेश यादव के रूप में की गई है। बेटे के साथ केवाईसी कराने बाइक से गए थे सहार ब्लॉक उमेश ने बताया कि पापा को केवाईसी कराना था। उन्होंने मुझे कहा था, तो मैं बाइक से उन्हें लेकर सहार ब्लॉक जा रहा था। इसी दौरान बाइक में पेट्रोल खत्म हो गया। पिता के साथ मैं बाइक को धक्का मारकर खैरा गांव के पेट्रोल पंप जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आई तेज रफ्तार ट्रक ने हम दोनों को टक्कर मार दी। हादसे में पिता सभा सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि मैं मामूली रूप से जख्मी हो गया। उधर, हादसे के बाद ट्रक छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया। हादसे की सूचना के बाद सभा सिंह के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही हादसे को अंजाम देने वाले ट्रक को जब्त कर फरार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी। मृतक सभा सिंह अपने तीन भाई और दो बहन में बड़े थे। उनके परिवार में पत्नी लखा देवी, तीन बेटियां लहेसरा देवी, रीता देवी, रिंकू देवी और दो बेटे उमेश यादव, इंद्रजीत यादव है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। इस घटना के बाद मृतक की पत्नी लखा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है
https://ift.tt/WHaVvFZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply