दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर आरा स्टेशन के पश्चिम साइड अप लाइन पर शुक्रवार को ट्रेन से गिरकर बिजली विभाग के एक कर्मचारी की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही। मृतक बक्सर जिला के बगेन गोला थाना क्षेत्र के खोचारियांव टोला निवासी बृजा यादव के 51 वर्षीय बेटे भोला यादव हैं। वह बिजली विभाग में कर्मचारी थे और वर्तमान में आरा शहर के चंदवा मोड़ स्थित साउथ पावर ग्रिड में कार्यरत थे। किराए का मकान लेकर रहते थे इधर, मृतक के बेटे धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि बृजा यादव आरा शहर में किराए का मकान लेकर रहते थे और ड्यूटी करते थे। गुरुवार को छुट्टी होने के बाद वे गांव आए थे। शुक्रवार को वे रघुनाथपुर स्टेशन से पैसेंजर ट्रेन पर सवार होकर वापस अपनी ड्यूटी पर आरा जा रहे थे। उसी दौरान आरा स्टेशन के पश्चिम साइड वह ट्रेन से गिर पड़े। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद गांव के एक व्यक्ति ने फोन कर इस घटना की जानकारी दी गई। सूचना पाकर परिजन आरा स्टेशन पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमॉर्टम सदर अस्पताल में करवाया। बताया जाता है कि मृतक अपने 1 भाई और 3 बहन में दूसरे स्थान पर थे। अपने मां-बाप के इकलौते चिराग थे। उनके परिवार में पत्नी चिंता देवी, 3 बेटे उपेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अमित कुमार और 2 बेटी सुमन देवी और सोनी कुमारी है।
https://ift.tt/ZdxnGDB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply