भोजपुर में मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। नए साल के जश्न से पहले ट्रक से 12 लाख की शराबर बरामद की गई है। मौके से 2 तस्कर की गिरफ्तारी हुई है। यूपी से खेप लाई जा रही है। वैशाली में डिलीवरी होनी थी। जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के निर्देश पर मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की ओर से जिले में लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सहायक आयुक्त रजनीश को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश की ओर से एक ट्रक में छिपाकर अवैध विदेशी शराब की खेप बिहार लाई जा रही है। सूचना के आधार पर निरीक्षक प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। वाहन जांच के दौरान एनएच बक्सर-पटना फोरलेन पर गीधा थाना क्षेत्र के कायमनगर ओवरब्रिज के पास ट्रक(BR53A-8554) को रोका गया। वैशाली में डिलीवरी होनी थी जांच के दौरान ड्राइवर केबिन से सटे डाले में बने गुप्त तहखाने से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की गई। अलग-अलग ब्रांड की कुल 5280 बोतले(950.400 लीटर) अवैध विदेशी शराब जब्त की गई। बाजार मूल्य करीब 12 लाख रुपए है। ट्रक चालक यश विशाल वैशाली जिला के बाकरपुर उत्तरी गंगाजल का रहने वाला है। अन्य आरोपी देव कुमार को गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि शराब की खेप उत्तर प्रदेश से वैशाली ले जाई जा रही थी। छापेमारी दल में निरीक्षक प्रकाश चंद्र के साथ अवर निरीक्षक शिवम कुमार झा, सहायक अवर निरीक्षक रवि कुमार, सहायक अवर निरीक्षक राजकुमार राजा सहित मद्य निषेध सिपाही, सैप और होमगार्ड के जवान शामिल थे।
https://ift.tt/cI2RVZC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply