भोजपुर जिले के तीयर थाना क्षेत्र के जादोपुर गांव के मुसहर टोली स्थित फील्ड में शनिवार को घर से निकले खाद दुकानदार की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का सिर फटा हुआ था, खून बिखरा हुआ था, सिर के मांस के कुछ टुकड़े भी घटनास्थल पर पड़े हुए थे। घटना को लेकर गांव एवं आसपास की इलाके में सनसनी मच गई है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही तीयर थाना अध्यक्ष राजीव रंजन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस की ओर से घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया। जहां एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से कई साक्ष्य को इकट्ठा कर किया। रात को साढ़े नौ बजे घर से निकले, वापस नहीं लौटे जानकारी के अनुसार मृतक तीयर थाना क्षेत्र के यादव पुर गांव वार्ड नंबर 15 निवासी सिद्धनाथ सिंह के 42 वर्षीय पुत्र परमात्मा सिंह है। वह खाद दुकानदार हैं एवं गांव में ही अपना खाद का दुकान चलाते थे। इधर मृतक के छोटे भाई आत्मा सिंह ने बताया कि शुक्रवार की शाम वह दुकान पर घर आए और रात करीब साढ़े नौ बजे घर से बाहर निकले थे पर रात में घर वापस नहीं लौटे थे। शनिवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सूचना सूचना दी गई के उनका शव गांव के मुसहर टोली स्थित फील्ड में पड़ा हुआ है। सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचा और उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। मृतक के छोटे भाई ने किसी तरह के झगड़े से इनकार किया वहीं दूसरी तरफ मृतक के छोटे भाई आत्मा सिंह ने बताया कि पूर्व में कुछ विवाद हुआ था, पर मामला खत्म हो गई थी। साथ उसने अपने बड़े भाई की गांव में किसी भी व्यक्ति से किसी भी प्रकार के विवाद एवं दुश्मनी की बातों से साफ इनकार किया है। हालांकि खाद दुकानदार की हत्या किसने और क्यों की। इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व एक बहन में बड़े थे। उनके परिवार में मां प्रभावती देवी, पत्नी मनी देवी व पुत्री रिया कुमारी एवं एक पुत्र सुमंत कुमार सिंह है। घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है। इस घटना के बाद मृतक की मां प्रभावती देवी, पत्नी मनी देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।
https://ift.tt/xra51O9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply