भोजपुर में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई। स्नान करने के दौरान हादसा हुआ है। मृतका सरिता कुमारी(35)सरफोरा गांव वार्ड-7 की रहने वाली थी। पति पिंटू राय प्राइमरी स्कूल में टीचर हैं। बेटे मां की शव को अपनी गोद में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल पहुंचे। जिसे देखकर वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं। घटना तरारी थाना क्षेत्र के सरफोरा गांव की है। पति पिंटू राय बताया कि सोमवार की सुबह खेत की ओर चले गए थे। उस समय दोनों बेटे सत्यम और शिवम पड़ोस में गए थे। सरिता घर का काम निपटाने के बाद स्नान करने के लिए दूसरे घर चली गई थी। इस अचानक विद्युत प्रवाहित तार टूटकर शरीर पर गिर पड़ा।
करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गईं। काफी देर तक जब सरिता घर वापस नहीं लौटीं, तो बच्चों ने इसकी जानकारी मुझे दी। इसके बाद इधर-उधर खोजबीन शुरू की। जब दूसरे घर में जाकर देखा तो जमीन पर पड़ी मिली। आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद स्थानीय पुलिस टीम और मायके पक्ष को जानकारी दी गई। घर में मचा कोहराम मां की अचानक हुई मौत से दोनों बच्चे सदमे में हैं। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पूरे मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद गांव में शोक की लहर है। हर कोई इस हादसे से मर्माहत है।
https://ift.tt/6cEHbDq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply