भोजपुर पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान का प्रभाव एक बार फिर देखने को मिला है। उदवंतनगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जययनगर गांव निवासी मिथलेश कुमार के रूप में हुई है। इस संबंध में दारोगा अखिलेश कुमार के बयान पर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मिथलेश कुमार अपने घर में अवैध हथियार छुपाकर रखे हुए है और किसी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में है। सूचना की पुष्टि के बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई और उसके घर पर छापेमारी की गई। थियार किससे और किस मकसद से खरीदा था, इसकी जांच जारी छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपित को मौके से पकड़ लिया। तलाशी के क्रम में मकान के छज्जा पर छुपाकर रखा गया एक देसी कट्टा बरामद किया गया। शुरुआती पूछताछ में युवक ने अवैध हथियार खरीदकर रखने की बात स्वीकार की है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि उसने यह हथियार किससे और किस मकसद से खरीदा था। एसपी राज ने कहा कि जिले में अवैध हथियारों का कारोबार और उससे जुड़े अपराधों पर रोक लगाना पुलिस की प्राथमिकता है। इसी क्रम में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। गौरतलब है कि इससे पहले भी भोजपुर पुलिस ने अवैध हथियार माफियाओं पर कार्रवाई की थी। पीरो थाना पुलिस ने कुछ दिन पहले दो देसी पिस्तौल और आठ जिंदा कारतूस के साथ एक वांछित आरोपित को गिरफ्तार किया था। लगातार हो रही ऐसी कार्रवाई से पुलिस का यह संदेश साफ है कि जिले में अवैध हथियारों की गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
https://ift.tt/xlhaF2u
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply