बिहार में ऑपरेशन बुलडोजर के बीच डिप्टी CM विजय सिन्हा का बड़ा बयान सामने आया है। विजय सिन्हा ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश के नेतृत्व में भूमि राजस्व सुधार विभाग की जिम्मेदारी मिली है। भूमि सुधार को लेकर समीक्षा के बाद कई बाते सामने आई है। 46 लाख लोगों ने अपना आवेदन दिया है। 12 लाख के लगभग लोगों का समाधान होकर अपलोड हुआ है। भूमि को लेकर जो भी परेशानी आती है उसे किसी कीमत पर दूर किया जाएगा। लोगों के आवेदन को बिना कारण रिजेक्ट करने की मानसिकता खत्म करनी होगी। कोई अधिकारी अगर आवेदन रिजेक्ट करता है तो पूरा कारण देना होगा। अधिकारी इस कारण की जांच करेगा। फर्जी कागजात पर निगरानी पर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। जो व्यक्ति फर्जी कागजात डालता है उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फर्जी कागजातों की जांच के लिए उड़ान दस्ता का गठन किया गया है। मार्च तक सभी काम धरातल पर उतर जाएगा। दाखिल खारिज और परिमार्जन का समाधान में तेजी लाई जाएगी। सभी आवेदन पर नीयत समय में काम खत्म किया जाएगा। फर्जी कागजात देकर गड़बड़ी करने वाले भूमि माफिया पर कार्रवाई होगी। पटना में अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर पटना के बिहटा में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बिहटा रेलवे स्टेशन रोड और बिहटा मुख्य बाजार में प्रशासन ने कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस और दुकानदारों के बीच नोकझोंक भी हुई। कार्रवाई के बाद बिहटा में भीषण जाम से राहत मिलेगी। बिहार में ऑपरेशन बुलडोजर से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…
https://ift.tt/puSvlq2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply